इंदिरापुरम। एलिवेटेड रोड पर देर रात वाहन-चालकों को रोक-रोककर अश्लील इशारे करतीं दो महिलाओं को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बीच सड़क पर खड़ी होकर वाहनों का रास्ता रोक रही थीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक मंजू सिंह शुक्रवार शाम एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ वसुंधरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थीं। तभी उन्हें सूचना मिली कि एलिवेटेड रोड पर दो महिलाएं खड़ी होकर चालकों को रोक रोककर अश्लील गाने गा रही हैं। उपनिरीक्षक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें