गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान एनजीओ ने पॉक्सो जागरूकता की विशाल कार्यशाला का किया आयोजन



गाजियाबाद - सोनू वर्मा ,विजय नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में पॉक्सो जागरूकता की विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास के मार्गदर्शन में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान ने मिलकर "चुप्पी तोड़ो हल्ला बोल"  कार्यक्रम के अंतर्गत गाजियाबाद में सभी 400 स्कूलों के प्रिंसिपल और नोडल टीचर के लिए पॉक्सो की जागरूकता की कार्यशाला करी।

 कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी सिटी  गंभीर सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आशीष पांडे, केंद्रीय विद्यालय के श्री विज व विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा चौहान जी सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी। यह कार्यक्रम राजकीय कन्या विद्यालय विजयनगर में संपन्न हुआ।



इस अवसर पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने बताया कि राइट टू एजुकेशन से किस तरह से बच्चों की मदद करी जा सकती है। विद्यालय में एडमिशन लेने में और पॉक्सो जैसे गंभीर विषय को जन जन तक पहुंचाने के लिए क्या उपाय किए जाएं, साथ ही जो पोक्सो कमेटी बनी है। उसके बारे में भी उन्होंने सबको बताया जो कि गाजियाबाद में हर स्कूल में बनाई गई है।



सह जिला विद्यालय निरीक्षक आशीष पांडे  ने बताया कि पॉक्सो की कानूनी बारीकियां पता होना जरूरी है,जिससे कि अध्यापक, स्कूल के लोग मुश्किल में ना पड़े। और शीघ्र ही वह हैप्पीनेस के पाठ्यक्रम  को स्कूलों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।

 यह एक बहुत ही सार्थक प्रयास होगा इसे स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित रहे। समाधान अभियान  संस्था के सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अर्चना अग्निहोत्री का मानना है कि अगर बाल और उत्पीड़न को खत्म किया गया तो देश की प्रगति के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा।

 dlsa के सार्थक द्विवेदी ने कहा कि पॉक्सो कानून का ज्ञान होना अत्यंत जरूरी है।

गाजियाबाद : जेल में बंद रेप के आरोपी गैंगस्टर ने पुलिस लॉकअप से की वीडियो कॉल, मचा हड़कंप



जेल से पेशी पर आए आरोपी ने पुलिस कस्टडी के बीच कचहरी के लॉकअप में किया मोबाइल का इस्तेमाल -जेल अक्षीधक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा भेजी रिपोर्ट, एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को सौंपी जांच




गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी द्वारा पुलिस लॉकअप में वीडियो कॉल करने का मामला सामने आया है। घटना का पता लगते ही पुलिस विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल अक्षीधक ने पेशी पर जाने के दौरान कचहरी परिसर स्थित लॉकअप का वीडियो बताते हुए एसएसपी को अपनी रिपोर्ट भेजी है, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है।


अधिकारियों का कहना है कि विशु तोमर को मोबाइल मुहैया किसने कराया, इसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



मोदीनगर निवासी छात्रा ने पिछले साल थाना रमाला, बागपत के गांव कंडेरा निवासी विशु तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। विशु करीब नौ महीने से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिस पर डासना जेल लिखा हुआ था।


वीडियो वायरल होते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जांच की। जांच में सामने आया कि यह वीडियो जेल का नहीं, बल्कि कचहरी परिसर स्थित पुलिस लॉकअप का है। वहां विशु ने किसी का मोबाइल लेकर अपने दोस्त रौनक को इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल की थी। दोस्त ने यह वीडियो वायरल कर दी, जो दुष्कर्म पीड़िता तक पहुंच गई। इसके बाद दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। वहीं, जेल अधीक्षक ने कचहरी परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी को अपनी रिपोर्ट भेजी। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है।


21 अक्टूबर को पेशी पर आया था आरोपी


एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने जेल में जाकर विशु तोमर से पूछताछ की तो उसने मोबाइल इस्तेमाल करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि 21 अक्टूबर को वह गाजियाबाद कचहरी में पेशी पर गया था। पुलिस लॉकअप में बंद रहने के दौरान उसने किसी से मोबाइल लेकर वीडियो कॉल की। एसपी ग्रामीण का कहना है कि मोबाइल किसने उपलब्ध कराया और इस मामले में कौन-कौन पुलिसकर्मी दोषी हैं, इसकी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


मेरठ, गाजियाबाद और बागपत जिले में 7 मुकदमे दर्ज

विशु तोमर के खिलाफ मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में सात केस दर्ज हैं। वह दो फरवरी 2022 से छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। जून 2022 में छात्रा ने विशु पर धमकी देने का एक और केस दर्ज कराया था। लॉकअप की वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने एसएसपी को शिकायत देकर धमकी देने का आरोप लगाया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि विशु जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है।

Co को घेर के मारेंगे देखे वीडियो 

एनकाउंटर करने वाले सीओ को भी दी थी धमकी

विशु तोमर के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। उसने एक वीडियो में यूपी पुलिस के एक सीओ अनुज चौधरी को भी धमकी दी थी। जानकारी के मुताबिक, सीओ की टीम ने 27 जुलाई 2019 को बागपत में 50 हजार के इनामी बदमाश सन्नी सिलाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बाद विशु ने वीडियो वायरल करके कहा कि पुलिस ने दबिश दी तो एके-47 से लाश बिछा देंगे। एनकाउंटर करने वाले सीओ को भी घेरकर मारेंगे। एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि पुलिस कस्टडी में दुष्कर्म के आरोपी द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल करना गंभीर मामला है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिले में 20 दिसंबर तक धारा 144 लागू

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह 

धारा 144 लागू


गाजियाबाद।वरिष्ठ संवाददाता। गुरुनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा, शहीदी दिवस के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते जनपद में 20 दिसंबर तक धारा-144 लागू की गई है। इस दौरान किसी भी संगठन को धरना प्रदर्शन, जुलूस या फिर किसी आम सभा के आयोजन के लिए प्रशासन से लिखित इजाजत लेनी होगी। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक तेज आवाज में माइक का प्रयोग नहीं करेगा।









जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक धारा-144 लागू होने के बाद लोगों को कई नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। जिनमें पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा। किसी सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोई ऐसी नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक किसी तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा।


बिना लिखित अनुमति के किसी स्थान पर कोई भी आमसभा आयोजित नहीं की जाएगी और न ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन किया जाएगा। आवास के भीतर या बाहर ईंट के टुकड़े, सोडा वाटर की बोतलें एकत्रित करना मना है। कोई व्यक्ति, समूह राजनीतिक, जातीय, धार्मिक, व सामाजिक भावनाओं को बिगाड़ने वाले किसी प्रकार के नारे आदि नहीं लगाएगा न ही इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार करेगा।


शस्त्र लेकर कोई व्यक्ति जिले की सीमा में आवागमन नहीं करेगा, ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को छूट है। फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर सहित अन्य इंटरनेट मीडिया पर झूठी व भ्रामक सूचनाएं न दें। यदि कोई व्यक्ति किसी ग्रुप पर भ्रामक जानकारी देता है तो इसकी सूचना ग्रुप एडमिन प्रशासन को देंगे। किसी भी परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में कोई खड़ा नहीं होगा, फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी व कोई ध्वनि यंत्र नहीं बजेगा।

Ghaziabad:थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने पांच साल की बच्ची से डिजिटल दुष्कर्म करने वाले को किआ गिरफ्तार




Ghaziabad Digital Molestation इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात घर में नाबालिग भाई-बहन के साथ मौजूद पांच वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक सोमवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।


इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात घर में नाबालिग भाई-बहन के साथ मौजूद पांच वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक सोमवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह


पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को छिजारसी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने गृह जनपद कन्नौज भागने की फिराक में था।

बच्चों के साथ रहती है मां

बता दें कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एक महिला 14 और पांच साल की बेटी और नौ साल के बेटे के साथ रहती है। उसके पति की मौत हो गई है। वह एक निजी अस्पताल में नर्सिंग का काम करती है। शनिवार रात में वह ड्यूटी पर गई। रविवार सुबह वापस आई तो बच्चे उससे लिपट कर रोने लगे। उसने बच्चों को ढांढ़स बंधाया।


रात में किया डिजिटल दुष्कर्म

बड़ी बेटी ने बताया कि पड़ोसी युवक ने बहन के साथ रात में डिजिटल दुष्कर्म किया है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। वह पड़ोसी के कमरे पर गई तो पता चला कि वह रात से फरार है। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। मामले की छानबीन शुरू की।

क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म 

कानून के जानकारों के मुताबिक, डिजिटल दुष्कर्म का मतलब यह नहीं है कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द डिजिट और दुष्कर्म से बना है। डिजिट का मतलब यहां अंगुली, अंगूठा और पैर की अंगुली से है। डिजिट का एक मतलब अंक भी होता है, लेकिन यहां इसका आशय अंगुली से है। जो यौन उत्पीड़न डिजिट से किया जाता है, ही डिजिटल दुष्कर्म कहा जाता है। बीते नौ माह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मासूम और किशोरी संग डिजिटल दुष्कर्म होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

कितनी होती है डिजिटल दुष्कर्म में सजा

डिजिटल दुष्कर्म के ज्यादतर मामले में आरोपित पीड़िता का करीबी होता है। कानून के अनुसार, डिजिटल अपराध में अपराधी को पांच साल जेल की सजा हो सकती है। कुछ मामलों में, यह सजा 10 साल या आजीवन कारावास तक बढ़ाई जा सकती है।

गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई शव की गुत्थी


गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने पड़ोसी व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में रणजीत नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पत्नी पर गलत नजर रखने वाले पड़ोसी को मार डाला:गाजियाबाद के पार्क में मिली थी लाश, शराब पिलाने के बहाने की वारदात

गाजियाबाद पुलिस ने ग्रीन वैली पार्क अभय खंड में मिले शव की गुत्थी 48 घंटे में सुलझा ली। मृतक का हत्यारोपी उसका पड़ोसी निकला। हत्यारोपी की पत्नी पर गलत नजर रखने पर वारदात की गई थी। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को रविवार को जेल भेज दिया।

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभयखंड चौकी स्थित ग्रीन वैली पार्क में 28 अक्टूबर को एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी। उसके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया था। पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त जितेंद्र के रूप में हुई। वो खोड़ा थाना क्षेत्र की गली नंबर-छह में रहता था। जितेंद्र की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो 25 अक्टूबर से लापता चल रहे थे।


पुलिस ने रविवार को इस प्रकरण में जितेंद्र के पड़ोसी रणजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रणजीत ने बताया कि जितेंद्र उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। कई लोगों से जितेंद्र उसकी पत्नी के बारे में गलत बातें बोलता था। ये बात रणजीत को बर्दाश्त नहीं हुई। 25 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे शराब पिलाने के बहाने रणजीत, जितेंद्र को ले गया और सीमेंटेड ईंट से सिर में प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

अध्यक्ष श्री सतेंद्र चौधरी जी का जन्मदिन मनाया




 आज वसुंधरा मंडल के यशस्वी अध्यक्ष आदरणीय श्री सतेंद्र चौधरी जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर पुष्प गुच्छ देकर पटका बनाकर धूमधाम से वसुंधरा मंडल कार्यालय पर


मनाया गया जिसमें उपस्थित कार्यकर्ता पार्षद पति नरेश भाटी पार्षद राजकुमार भाटी महानगर मंत्री संजीव झा वसुंधरा मंडल उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता वसुंधरा मंडल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र ठाकुर वसुंधरा मंडल मंत्री मदन बिष्ट अनुराग मिश्रा वसुंधरा मंडल महामंत्री अभिषेक पंडित महामंत्री कांति त्यागी भाजपा नेता प्रमोद चौधरी वार्ड 36 अध्यक्ष अवधेश चौधरी धीरज प्रजापति एसपी सिंह तोमर पार्षद महेंद्र चौधरी मधु गोस्वामी जस्सी महानगर कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता वसुंधरा मंडल उपाध्यक्ष अशोक पांडे पार्षद गौरव सोलंकी मंडल मंत्री पूजा शर्मा सुषमा नागर सिद्धि प्रदान हरीश भाटी विशाल चौधरी नरेंद्र नागर आदि पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.







शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

Chhath Puja 2022: छठ के चलते गाजियाबाद में दो दिन वाहनों के रूट बदलेंगे, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी




छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए जिले में छोटे और बड़े वाहन दो दिन तक डायवर्ट रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत 30 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 31 अक्तूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। वहीं हिंडन को फोकस करते हुए चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि छठ पर्व पर जिले में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से अर्थला हिंडन बैराज, खोड़ा, वैशाली सैक्टर 3-4 की पुलिया, छिजारसी में छठ घाट तथा मुरादनगर गंगनहर पर ऋद्धालुओं के द्वारा सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन किया गया है। हिंडन नदी तथा मुरादनगर में गंगनहर को फोकस करते हुए डावर्जन प्लान जारी किया गया है। लोगों से अपील है कि डायवर्जन के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।


यह रहेगा डायवर्जन प्लान

-नए बस अड्डे से मोहननगर की तरफ जाने वाले सभी तरह के भारी वाहन 30 अक्चूबर की दोपहर 12 बजे से 31 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन नए लिंक रोड सिद्धार्थ विहार, एनएच-9 होते हुए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर छोटे वाहन भी डायवर्ट किए जा सकते हैं।

- मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन भी दो दिन तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह सभी वाहन मोहननगर से यूपीगेट, एनएच-9 होते हुए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर छोटे वाहन भी डायवर्ट किए जा सकते हैं।

- हिंडन मोक्ष द्वार से कोई भी वाहन हिंडन पुल से कनावनी की ओर नहीं जा सकेगा। यह सभी वाहन मोहननगर, एनएच-9 होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां पार्किंग की व्यवस्था

मोहननगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हज हाउस पर स्थित पार्किंग में खड़े होंगे।

- मेरठ तिराहा की ओर से आने वाले वाहन मोक्ष धाम में स्थित पार्किंग पर खड़े होंगे।

- कनावनी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हिंडन रेलवे पुल से पहले स्थित पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे।

- अर्थला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन इंदिरा प्रियदर्शनी स्थित पार्किंग में खड़े होंगे।

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

इंदिरापुरम :एलिवेटेड रोड पर अश्लील इशारे करतीं दो महिलाएं गिरफ्तार

 


इंदिरापुरम। एलिवेटेड रोड पर देर रात वाहन-चालकों को रोक-रोककर अश्लील इशारे करतीं दो महिलाओं को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बीच सड़क पर खड़ी होकर वाहनों का रास्ता रोक रही थीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक मंजू सिंह शुक्रवार शाम एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ वसुंधरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थीं। तभी उन्हें सूचना मिली कि एलिवेटेड रोड पर दो महिलाएं खड़ी होकर चालकों को रोक रोककर अश्लील गाने गा रही हैं। उपनिरीक्षक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कराया है।

Ghaziabad: इंदिरापुरम की आदित्य मेगा सिटी में कारोबारी के घर पर छापा

 




इंदिरापुरम में आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में एक कारोबारी के घर पर आयकर विभाग देर रात से छापेमारी कर रहा है। आयकर विभाग की टीम ने इससे पहले पुलिस लाइन से फोर्स की मांग भी की थी।

सूत्रों ने बताया कि आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी हुई है। विभाग ने हालांकि इस कार्रवाई को लेकर इंदिरापुरम थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस फोर्स ने सोसायटी के फ्लैट वाले फ्लोर को लोगों के आने-जाने के लिए सील कर रखा है। इस बारे में सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


वैभवखंड की आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में आयकर विभाग की टीम कारोबारी मनीष निहलानी के फ्लैट में शनिवार सुबह से दस्तावेज की जांच कर रही है। रविवार को भी अधिकारी फ्लैट में दिनभर जांच के साथ दंपती से पूछताछ करते रहे। आयकर टीम की ओर से कार्रवाई के लिए इंदिरापुरम पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। पुलिस लाइन गाजियाबाद से दरोगा और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
सोसायटी के सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों से जानकारी लेने के बाद उन्हें किसी को भी सूचित करने से मना कर दिया था। इसके पहले अधिकारी पुलिस लाइन गाजियाबाद पहुंचे थे। वहां से एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स ली। फिर बाद में सोसायटी के एक युवक को रोक कर उसे बिजली विभाग का अधिकारी बताया। सोसायटी के सी-ब्लॉक विंग में पहुंचते ही टीम अलग-अलग भागों में बंट गई। एक टीम बिजली मीटर के पास गई तो दूसरी फ्लैट के बाहर गेट के दोनों तरफ छुपकर खड़ी हो गई। सोसायटी के युवक ने डोरबेल बजाई तो मनीष की पत्नी भावना ने गेट खोला। युवक ने उनसे कहा कि बिजली के मीटर में आग लग गई है विभाग की टीम उसे चेक करने आई है। जैसे ही भावना ने गेट खोला तो दोनों तरफ से टीम के अधिकारी जोर देकर अंदर घुस गए। इसके बाद मनीष को पकड़कर आयकर विभाग के बारे में बताया। इसके बाद टीम ने दस्तावेज जांचने शुरू कर दिए। रविवार रात तक टीम की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया। सोसायटी के किसी भी व्यक्ति को जानकारी देने से मना किया है।

मोदीनगर: शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने तवे से गर्दन पर प्रहार कर ली बड़े भाई की जान

मृतक 

 थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर निवासी  बबलू अपनी मां पत्नी और छोटे भाई अर्जुन के साथ रहता था। उनके पिता विनोद प्रजापति की काफी पहले मौत हो चुकी है। दोनों भाई मजदूरी करते और शराब की आदी है। बताया गया कि दोनों भाइयों में शराब पीकर रविवार रात एक बार फिर विवाद हो गया। 



दोनों  में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई। मारपीट के दौरान बबलू अर्जुन पर भारी पड़ने लगा। इसी बीच अर्जुन के हाथ रोटी बनाने वाला तवा आ गया और अर्जुन तब तक बबलू के गले पर तवे के प्रहार करता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई । बबलू की मौत के बाद अर्जुन भी बेसुध होकर वहीं गिर गया।  

सूचना के बाद  सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी भोजपुर ब्रजकिशोर गौतम  मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजन तहरीर देने के लिए तैयार नहीं हुई। बाद में पुलिस ने चाचा दिनेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।  सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ghaziabad News: पटाखा गोदामों पर छापा मारने गई गाजियाबाद पुलिस टीम पर हमला, दो जवान घायल

 


गाजियाबाद, सच्चा युग संवाददाता। गाजियाबाद जिले के फर्रूखनगर में शनिवार रात पटाखा गोदामों पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। कार्रवाई के विरोध में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में मुख्य आरक्षी राजीव कुमार और आरक्षी हेमंत शर्मा घायल हुए हैं।



पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़

वहीं, वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी। इसके बाद सूचना पर मौके पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मौके से भारी मात्रा में पटाखा व आतिशबाजी के सामान बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार हुए लोग 

आजाद, आरिफ, दिलशाद, जमशेद, शाहिद, परवेज, इस्माइल, शेरखान, मोहम्मद साजिद, इरफान, मुस्तकीम, अरमान व समीम।


प्रतिबंध भी नाकाम 

प्रतिबंध के बावजूद दीवाली पर दिल्ली-एनसीआर में खूब पटाखे फोड़े जाते हैं और जमकर आतिशबाजी होती है। इस समय यहां पटाखों की खपत बढ़ जाती है। इसी का नतीजा है कि यहां पटाखा बिकना शुरू हो गया है। जैसे - जैसे दीवाली नजदीक आती जाएगी बिक्री बढ़ती जाएगी।

अवैध पटाखों के नाम से बदनाम है फर्रूखनगर

फर्रूखनगर एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठा है। बड़े पैमाने पर पटाखे बन चुके हैं। पुलिस के पास पक्की खबर है लेकिन मुकम्मल कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जैसे ही पुलिस जाती है, विरोध हो जाता है और यह पहली बार नहीं है। 1990 से यहां पटाखे बनाए जा रहे हैं।अप्रैल 2017 में यहां पटाखा बनाते हुए एक गोदाम के अंदर दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें पप्पू (55), समीर (40), रफीक (60), अशफाक (40) और कुतुबद्दीन (40) अपनी जान गवां बैठे थे। इसके बाद भी पुलिस इस अवैध कारोबार को बंद नहीं करा पाई। यहां बगैर लाइसेंस के पटाखे बनाए जाते हैं, उनका भंडारण किया जाता है और दिल्ली-एनसीआर में भेजे जाते हैं। 
यह हो चुकी कार्रवाई 
01 अक्तूबर 2021- 90 लाख रुपये के पटाखे बरामद। नाजिम, नजमु्द्दीन व जाकिर पर रिपोर्ट दर्ज 
07 जुलाई 2020 - अनवर के घर से एक करोड़ के अवैध पटाखे बरामद 
11 नवंबर 2020 - गोदाम व फैक्टरी से 50 लाख के पटाखे बरामद। 
06 नवंबर 2020 - एक गोदाम से 25 बोरी पटाखे बरामद 
11अक्तूबर 2020 - डेढ़ करोड़ के पटाखे बरामद 
26 अक्तूबर 2019- 40 लाख के पटाखे बरामद

शर्मनाक :गाजियाबाद में दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप,कठघरे मैं गाजियाबाद पुलिस




 गाजियाबाद, सच्चा युग संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र की सूर्य नगर पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल कुमार पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर अंशुल कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात, मारपीट सहित पांच धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दिया झांसा




पीड़िता का आरोप है उनके एक मुकदमे में अंशुल कुमार जांच अधिकारी थे। जांच के दौरान वह उनके संपर्क में आईं। बहाने से वह उन्हें सुनसान स्थानों पर ले गया। पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी करने का झांसा दिया। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह गर्भवती हो गईं और गर्भपात कराया।

उन्होंने 5 जनवरी को महिला सेल में शिकायत की।13 अक्टूबर को वह उसके कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर घर गईं। वहां उसने उनके साथ मारपीट की। मोबाइल तोड़ दिया।उन्होंने इसकी शिकायत दी। शनिवार को उसके खिलाफ लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।

पीड़िता का आरोप है कि दारोगा अंशुल कुमार उन्हें बड़े-बड़े होटलों में ले गया था। पुलिस होने के नाते वह उससे बहुत डर गई थीं। अंशुल कुमार शास्त्री नगर में रहता है। 13 अक्टूबर को जब उनके साथ मारपीट हुई थी तो वह कवि नगर थाना गई थीं। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी। वहां काफी देर तक हंगामा चला था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी


पुलिस ने मामले को लिंक रोड का बता दिया था। उसके बाद पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. से शिकायत की थी। उनके आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।

अंशुल कुमार बतौर प्रभारी सूर्य नगर पुलिस चौकी पर तैनात था। पीड़िता ने जनवरी में ही उसकी महिला सेल में शिकायत कर दी थी। बावजूद इसके अंशुल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। चार माह बाद मई में वह चौकी से हटा था।

इस समय वह लाइन हाजिर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने आश्वासन देते हुए बताया उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। गर्भपात की धारा के तहत उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा।


Ghaziabad News: सेप्टिक टैंक की सफाई के समय दो कामकारों की मौत का मामला, मकान मालिक पर FIR दर्ज



 खोड़ा में रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो कामगारों की मौत के मामले में मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतकों के स्वजन ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उसके आधार पर मकान मालिक राजबली के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम और श्रम मेहतर के रूप में रोजगार के प्रतिषेध एवं पुनर्वास अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

बुलंदशहर पहासू, जटोला गांव के 40 वर्षीय सुनील और खुर्जा की भीमनगर कालोनी के 26 वर्षीय सुनील कुमार खोड़ा में किराये के मकान में रहते थे। सुनील के चार बच्चे हैं और सुनील कुमार के दो बच्चे हैं। दोनों सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते थे।

न्यू जनता पार्क कालाेनी के राजबली पटेल ने अपने मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए दोनों कामगारों को बुलाया था। दोनों सफाई करने के लिए रविवार सुबह सात बजे टैंकर लेकर आ गए। टैंकर का पाइप टैंक में डालकर सफाई का काम शुरू कर दिया। आधे घंटे में टैंकर भरने के बाद उसे फेंकने चले गए। टैंकर को खाली करने के बाद दोबारा से सफाई करने आ गए।

टैंक में उतरने के दो मिनट बाद  बेहोश हुए कर्मचारी 

बताया गया कि राजबली ने कामगारों से पूरी तरह टैंक की सफाई करने के लिए कहा। इसके बाद 26 वर्षीय सुनील कुमार टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतर गया। दो मिनट के अंदर ही वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद दूसरी साथी उसे बचाने के लिए अंदर उतर गया। वह भी बेहोश हो गया।

इसकी सूचना नगर पालिका और पुलिस को दी गई। एक घंटे बाद पालिका के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे। टैंक को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने बताया कि लिखित में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

दो पड़ोसियों की जान जाने से बची

दोनों कामगारों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर कुछ पड़ोसी मदद के लिए पहुंच गए। पड़ोस के पवन शर्मा और हरेंद्र ने दोनों को बचाने की कोशिश में जुट गए। उन्होंने टैंक ढक्कन में अंदर मुंह घुसकर दोनों की स्थिति का पता करने की कोशिश।

ये दोनों भी बेहोश होकर गिरने लगे लेकिन वहां खड़े अन्य लोगों ने उन्हें ऊपर खींच लिया। यदि वहां खड़े अन्य लोग उन्हें ऊपर नहीं खींचते तो इन दोनों की भी जान जा सकती थी। प़ुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

Ghaziabad: क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में झुग्गी में लगी आग, स्थानीय दुकानदारों में मचा हड़कंप


वीडियो :-Fire


 विजय नगर इलाके के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास आग लगने की घटना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

सफाई अभियान:नगर निगम का दावा- शहर में कहीं गंदगी नहीं, हकीकत, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया अर्थला मैं फैला कूड़ा



नवरात्र में पवित्रता बनाए रखने के लिए शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखेगी। दिनभर सफाई अभियान चलेगा। यह दावा नगर निगम ने किया है। लेकिन नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जहां पंडालों में जोर-शोर से सफाई जारी है, वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर गंदगी बिखरी हुई है। पड़ताल में यह पाया गया कि पंडालों में कलश स्थापना के बाद आसपास फैले कचरे तो उठा लिए गए, लेकिन आनंद इंडस्ट्रियल एरिया अर्थला मैं  कूड़ा जहां-तहां बिखरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सफाई को लेकर नगर आयुक्त आयुक्त समेत निगम के अन्य अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। 


 श्री किरनपाल पांचाल (अध्यक्ष AIEIA) का कहना है -

भंडारे के सामने कूड़ा का ढेर है या कूड़े के ढेर के सामने भंडारा है  समझ नहीं आता. 3दिन पहले सुचना दे दी गयी थी सफाई विभाग को मगर कोई सुध नहीं ली गयी.सरकारी विभाग का निजीकरण होने का यही कारण है.आनन्द उद्योगिक एरिये मे ये समस्या आम बात हो गयी है.




जानिए- क्यों नहीं  हो पा रहा सभी जगहों से कचरा उठाव


👉दूसरे कार्यों में लगे हैं कई ट्रैक्टर निगम की कई  गाड़िया में कई ऐसी हैं, जो पेड़ की डाली उठाने समेत दूसरे कार्यों में लगी हैं।

👉टीमों की मॉनिटरिंग नहीं सफाई टीमों की माॅनिटरिंग ठीक से नहीं हो रही। गाड़ियां कूड़ा उठा रहीं, देखने वाला कोई नहीं है।

👉ट्रिप के समय का रिकॉर्ड नहीं रोज एक ट्रिप पूरा करने में कचरा वाहन कितना समय ले रहा, रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा है।


सच्चा युग  सलाह- निगम की गाड़ी नहीं आ रही तो 0120-2791418 पर कॉल करें


शहर साफ रखने में आम लोगों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। अक्सर होता यह है कि निगम का वाहन नहीं पहुंचा तो लोग सड़क किनारे या नालियों में कचरा फेंक देते हैं। ऐसे में कचरा वाहन मंगाने के लिए 18001803012 पर सूचना दें।


2 दिन में साफ हो जाएगा हर जगह का कूड़ा

"पूजा पंडाल और आसपास में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश है। हालांकि उसका यह मतलब बनहीं है कि अन्य जगहों  पर कोताही बरती जाए। जहां भी कूड़ा फैला हुआ है, अगले 2 दिनों में पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा।"


-नगर आयुक्त नितिन गौर

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

आयकर विभाग की गाड़ी में निकली हिस्ट्रीशीटर के भाई की बरात

 

Twitter link

गाजियाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर की बारात नीली बत्ती लगी गाड़ी से गई है। इस गाड़ी पर इनकम टैक्स विभाग का झंडा और प्लेट लगी है। अधिकतर संभावना यही है कि ये गाड़ी किसी अफसर की है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने जांच बैठा दी है।


प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रिजवान मलिक है। वो चरण सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। रिजवान का निकाह रविवार रात को हुआ। उसकी बारात चरण सिंह कॉलोनी से गाजियाबाद में ही पसौंडा इलाके में गई। दूल्हा बनकर वो जिस गाड़ी में बैठा, उस पर नीली बत्ती लगी हुई थी। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी पर आगे इनकम टैक्स विभाग की प्लेट और उसी विभाग का झंडा लगा हुआ था। गाड़ी के पीछे 'गर्वमेंट ऑफ इंडिया' का स्टिकर भी लगा हुआ है। वायरल वीडियो में ये गाड़ी हूटर बजाती हुई चल रही है।


विजयनगर थाने के इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने पुष्टि करते हुए बताया है कि रिजवान मलिक उनके थाने से हिस्ट्रीशीटर है। हालांकि वायरल वीडियो के बारे में इंस्पेक्टर ने कोई जानकारी होने से इनकार किया है।

सीओ प्रथम अंशु जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में कार नोएडा के किसी व्यक्ति की होने का पता चला है जो दिल्ली के आयकर विभाग में लगी है। इस तरह से कार का इस्तेमाल करना गलत है। मामले में आगे की जांच की जा रही है और कार और मालिक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

गाजियाबाद के मंदिर में पिस्टल-चाकू लेकर घुसा युवक, समीर बनकर मंदिर में आया आस मोहम्मद, मेरी हत्या करने की साजिश थी




गाजियाबाद के मंदिर में घुसे एक संदिग्ध युवक को विदेशी पिस्टल और चाकू सहित पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मंदिर में जाने का मकसद पूछ रही है। मंदिर में हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज रुके हुए थे।


संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद शिष्यों से बातचीत करते महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज।


उन्होंने कहा कि ये मुस्लिम व्यक्ति है। हिंदू बनकर मंदिर में घुसकर उनकी हत्या करना चाहता था। फिलहाल, पुलिस फोर्स मौके पर है। मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले हैं। ज्यादातर हरिद्वार आश्रम में रहते हैं। इस मंदिर के सेवादारों के बुलावे पर वे गाजियाबाद आए थे।



शिष्य बनने के बहाने घुसा था संदिग्ध

गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के गांव इकला इनायतपुर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि रविवार शाम एक व्यक्ति मंदिर में आया। उसने कहा कि वो महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज का शिष्य बनना चाहता है। यह कहकर वो रात में मंदिर में ही रुक गया। सोमवार सुबह युवक पर कुछ शक हुआ। इसके बाद युवक के सामान की चेकिंग की गई तो बैग से एक पिस्टल, ग्लाइंडर, चाकू जैसे हथियार बरामद हुए। पूछताछ में इस शख्स ने अपना नाम समीर बताया, लेकिन आईडी प्रूफ से आस मोहम्मद लिखा था। सूचना पर पुलिस मंदिर में पहुंची और इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।


SP बोले- मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई, संदिग्ध से पूछताछ जारी

गाजियाबाद के SP देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया, 'एक व्यक्ति को संदिग्ध सामान और विदेशी पिस्टल के साथ मंदिर के सेवादारों ने पकड़ा है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची। ये व्यक्ति पहले भी यहां आ चुका है और आश्रम में रहा था। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसका यहां आने का मकसद क्या था। इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनकी चेकिंग और जांच-पड़ताल के बाद ही एंट्री दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स बढ़ा दी गई है। जो लड़का पकड़ा गया है, उसका नाम समीर सामने आया है और वो दादरी का रहने वाला है। वह हिंदू है या मुस्लिम इसकी जांच की जा रही है।



महामंडलेश्वर बोले- एक लाख रुपए लेकर मेरी रेकी कर रहा था ये व्यक्ति

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय जिहादी योजना के तहत आस मोहम्मद नामक व्यक्ति मेरी हत्या करने के इरादे से विदेशी पिस्टल-चाकू लेकर आया था। वो साधु-महात्मा वाली लुंगी बांधकर आया और अपना नाम समीर बताया। उसने सबके सामने कुबूल किया है कि मैं किसी सलीम नामक व्यक्ति से एक लाख रुपए लेकर आया हूं और कई दिन से महाराज की रेकी कर रहा हूं। पुलिस उसको पकड़कर ले गई है।"


महामंडलेश्वर ने कहा, "इस मामले के बाद पुलिस अधिकारी आए हैं। वे मेरी और मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन देकर गए हैं। मुझे पिछले डेढ़-दो साल से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमकियां मिल रही हैं। हरिद्वार धर्म संसद के बाद से मुझे सिर कलम करने तक की धमकियां मिलीं। रास्ते में मेरी गाड़ी पर इससे पहले हमला भी हो चुका है, लेकिन मैं बच गया।"


यति नरसिंहानंद गिरि बोले- जिहादियों का हौसला बढ़ा

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने आज इकला गांव में हथियार सहित पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'संदिगध व्यक्ति से पेपर कटर मिला है। इसी पेपर कटर से पिछले साल शिव शक्ति धाम डासना में स्वामी नरेशानंद की हत्या का प्रयास हुआ था। जिहादियों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि वो अब कहीं भी हमला करने को तैयार हैं। आज सम्पूर्ण हिंदू समाज को इस विषय में सोचना ही पड़ेगा, वरना इस्लाम के जिहादी एक-एक करके सभी हिंदुओं का ऐसे ही कत्ल कर देंगे।'

लोनी में आवास विकास के खिलाफ किसानों का धरना जारी:आज समझाने पहुंचे SDM; दशहरे पर सरकार का पुतला दहन न करने की दी चेतावनी




लोनी में आवास विकास के खिलाफ धरने पर बैठे मंडोला समेत 6 गांव के किसानों को समझाने के लिए एसडीएम संतोष कुमार राय व सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने किसानों से दशहरे पर सरकार का पुतला दहन नहीं करने को कहा है। लेकिन किसानों ने उनकी बात से इंकार कर दिया।


बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर मंडोला समेत 6 गांव के किसान आवास विकास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। किसानों ने सरकार पर किसानों की समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाया है। किसानों ने सरकार का इस दशहरे पर पुतला दहन करने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया है।



फ्लाईओवर निर्माण के दौरान उड़ती है धूल

वहीं, किसानों ने अधिकारियों के सामने एनएचएआई द्वारा कराया जा रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान धुल उड़ने की समस्या को रखा। अधिकारियों ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर तुरंत समस्या के समाधान की मांग की है। किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि अधिकारी समाझने के लिए आए थे, लेकिन किसानों ने साफ कर दिया है कि पहले किसानों के फर्जी मुकदमे वापस लिये जाएं।


किसानों की समस्या के समाधान की मांग की

साथ ही आरडी त्यागी का जिला बदर वापस हो, सरकार से कमेटी का गठन कराकर मांगों व समस्या का समाधान किया जाए। किसानों ने कहा कि पहले सरकार व जिला प्रशासन केवल किसान सत्याग्रह आन्दोलन के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाए। बिना किसी एजेंट, ठेकेदार या अन्य किसी भाजपा कार्यकर्ताओं को बीच में लिए किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला के किसान नेताओं से वार्ता करें। लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय ने बताया कि किसानों को समझाने का प्रयास किया गया है। उन्हें कह दिया है कि अगर वह पुतला दहन करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...