उस्तरा से काटा लिव इन पार्टनर का गला
साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी निकेतन में एक महिला ने उस्तरा से गला काटकर एक युवक की हत्या कर दी। रविवार देर रात युवक की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाने जा रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों लिव इन पार्टनर के रुप में साथ रहते थे। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे वह ट्राली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर लिए निकली। लाश से भरे बैग को वह किसी ट्रेन में रखने की फिराक में थी। मगर तुलसी निकेतन के पास गश्त कर रही पुलिस को महिला पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया। बैग खोलने पर युवक की हत्या से पर्दा हटा। टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
विवाह को लेकर अक्सर होता था झगड़ा
आरोपित प्रीति शर्मा ने करीब चार साल पहले अपने पति दीपक यादव को छोड़ दिया था। जिसके बाद तुलसी निकेतन स्थित अपने फ्लैट में वह नाई की दुकान करने वाले फिरोज के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। वह लगातार फिरोज पर शादी करने का दबाव बना रही थी। मगर फिरोज इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी।
बीते शनिवार रात दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि प्रीति ने उस्तरा से फिरोज का गला काट दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने शव को फ्लैट में ही छुपा कर रख दिया। रविवार सुबह वह दिल्ली के सीलमपुर गई और वहां से एक बड़ा ट्राली बैग खरीद कर लाई। इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की पतली रस्सी से बांधकर ट्राली बैग में रख दिया।
रविवार देर रात करीब दो बजे वह ट्राली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर लिए निकली। लाश से भरे बैग को वह किसी ट्रेन में रखने की फिराक में थी। मगर तुलसी निकेतन के पास गश्त कर रही पुलिस को महिला पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया। बैग खोलने पर युवक की लाश मिली । टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें