लंदन में फैमिली शेफ की नौकरी देने का झांसा देकर 1.45 लाख ठगे
नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक शेफ को लंदन में फैमिली शेफ की नौकरी का झांसा देकर 1.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। शेफ ने अपना बायोडाटा वेबसाइट पर डाला था। एक कंपनी ने इस बायोडाटा का इस्तेमाल कर ठगी की। आरोपित ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर वीजा व टिकट के नाम पर ठगी की। मामले में पीड़ित शेफ के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में रहने वाले अनिल शर्मा का कहना है कि उनके बेटे वरदान शर्मा ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। वरदान ने दिल्ली के एक होटल में नौकरी की और वर्ष 2020 में लाकडाउन लगने के बाद नौकरी छोड़ दी। तब से वह विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग वेबसाइट पर बायोडाटा डाला था। पीड़ित का कहना है कि उनका बायोडाटा मैसर्स कुलदीप इंटरप्राइजेज ने तलाश लिया। अक्टूबर 2021 में उनके बेटे के पास अनजान नंबर से वाट्सएप पर काल आई। काल करने वाले ने अपना नाम जार्ज लारेंस बताते हुए कहा कि लंदन में उसकी आल्सटन कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उसने फैमिली शेफ की आवश्यकता बताते हुए नौकरी देने का वादा किया। अनिल शर्मा का कहना है कि बेटे के साथ-साथ उन्हें भी विदेश जाना था। इस संबंध में कई बार बात हुई। इसके बाद विभाग की तरफ से उनके बेटे की मेल आइडी पर दस्तावेज भेजे गए और उन्हें भरकर मांगा गया।उनके बेटे का फोन पर आनलाइन इंटरव्यू लिया गया। बेटे की मेल आइडी पर नियुक्ति-पत्र भेजकर वीजा व टिकट के नाम पर 1.45 लाख रुपये मांगे गए। पीड़ित का कहना है कि दो बार में रकम भेज दी गई। इसके बाद भी रकम की मांग की गई तो उन्हें शक हुआ। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि मेल पर भेजे गए नियुक्ति-पत्र व अन्य दस्तावेज फर्जी हैं। नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शकरपुर दिल्ली स्थित कुलदीप इंटरप्राइजेज कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें