गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 3 अगस्त 2022

14 जुलाई को वसुंधरा में पतंजलि डिपार्टमेंटल स्टोर लूटपाट करने वाला एनकाउंटर मैं ढेर




गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र स्थित पतंजलि स्टोर में 14 जुलाई को लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है।


14 जुलाई को वसुंधरा में की थी लूटपाट

वसुंधरा सेक्टर-2 में पुलिस चेकपोस्ट के पास 65 वर्षीय रतन कुमार का पतंजलि आयुर्वेद एंड डिपार्टमेंटल स्टोर है। 14 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे विनीत स्टोर में घुसा। गन दिखाकर वह गल्ले से साढ़े छह हजार रुपए और चांदी का सिक्का लूटकर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया, “वारदात से ठीक आधे घंटे पहले भी यह लुटेरा डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा था। मगर, कस्टमर ज्यादा होने से वह लूट नहीं कर पाया और रेकी करके चला गया। आधे घंटे बाद वह दोबारा स्टोर में आया और वारदात करके फरार हो गया।” लूट की रकम के मामले में पुलिस ने बताया कि सिर्फ 3300 रुपए लूटे गए थे।

जानकारी देते हुए इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र 


लुटेरे के साथी फरार 

इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया, “मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे वसुंधरा ग्रीन बेल्ट में साईं मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। उसकी पहचान विनीत उर्फ विनी के रूप में हुई है।”

विनीत लोनी का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल नोएडा के दादरी में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी ने 14 जुलाई को पतंजलि स्टोर में लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने उसके पास से 800 रुपए, चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। फरार हुए विनीत के साथी का नाम अजय उर्फ लालू है। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...