गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 15 अगस्त 2022

वेबसाइट से बायोडाटा इस्तमाल कर लंदन में फैमिली शेफ की नौकरी देने का झांसा देकर 1.45 लाख ठगे

 

लंदन में फैमिली शेफ की नौकरी देने का झांसा देकर 1.45 लाख ठगे


नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक शेफ को लंदन में फैमिली शेफ की नौकरी का झांसा देकर 1.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। शेफ ने अपना बायोडाटा वेबसाइट पर डाला था। एक कंपनी ने इस बायोडाटा का इस्तेमाल कर ठगी की। आरोपित ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर वीजा व टिकट के नाम पर ठगी की। मामले में पीड़ित शेफ के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।



राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में रहने वाले अनिल शर्मा का कहना है कि उनके बेटे वरदान शर्मा ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। वरदान ने दिल्ली के एक होटल में नौकरी की और वर्ष 2020 में लाकडाउन लगने के बाद नौकरी छोड़ दी। तब से वह विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग वेबसाइट पर बायोडाटा डाला था। पीड़ित का कहना है कि उनका बायोडाटा मैसर्स कुलदीप इंटरप्राइजेज ने तलाश लिया। अक्टूबर 2021 में उनके बेटे के पास अनजान नंबर से वाट्सएप पर काल आई। काल करने वाले ने अपना नाम जार्ज लारेंस बताते हुए कहा कि लंदन में उसकी आल्सटन कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उसने फैमिली शेफ की आवश्यकता बताते हुए नौकरी देने का वादा किया। अनिल शर्मा का कहना है कि बेटे के साथ-साथ उन्हें भी विदेश जाना था। इस संबंध में कई बार बात हुई। इसके बाद विभाग की तरफ से उनके बेटे की मेल आइडी पर दस्तावेज भेजे गए और उन्हें भरकर मांगा गया।उनके बेटे का फोन पर आनलाइन इंटरव्यू लिया गया। बेटे की मेल आइडी पर नियुक्ति-पत्र भेजकर वीजा व टिकट के नाम पर 1.45 लाख रुपये मांगे गए। पीड़ित का कहना है कि दो बार में रकम भेज दी गई। इसके बाद भी रकम की मांग की गई तो उन्हें शक हुआ। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि मेल पर भेजे गए नियुक्ति-पत्र व अन्य दस्तावेज फर्जी हैं। नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शकरपुर दिल्ली स्थित कुलदीप इंटरप्राइजेज कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद: 'तुम्हारी बेटी को मार दिया है, आओ ले जाओ', गर्भवती पत्नी का गला काट ससुराल कॉल कर बोला पति

 



Crime News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad News) जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने छह माह की गर्भवती  पत्नी का चाकू से गला काटकर मर्डर (Wife Murder) कर दिया. जिसके बाद खुद ही ससुराल पक्ष को फोन कर हत्या की जानकारी दी. घबराए लड़की के परिवार ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. 

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअलस, नंदग्राम थाना क्षेत्र के मोरटी गांव में रहने वाले रहने वाला अंकित की शादी 10 जुलाई 2016 को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में रहने वाले रमेश पाल की बेटी तनु से हुई थी. तनु अपने पति अंकित के साथ यहां गांव में रह रही थी. उसका पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करता था. पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. परिजनों के मुताबिक अंकित और उसके परिवार वाले तनु को दहेज के लिए परेशान किया करते थे. आरोपी अपने परिवार जनों के कहने पर तनु का उत्पीड़न किया करता था. 



पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसने बताया उसके किसी से अवैध संबंध थे इसलिए मार डाला। साहिबाबाद के गरिमा गार्डन निवासी तनु के पिता रमेश पाल ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने अपनी बेटी तनुपाल की शादी नंदग्राम के मोरटी निवासी पतराम पाल के बेटे अंकित पाल से की थी। आरोप है शादी के बाद से जेठ सुनील पाल और पति अंकित पाल दहेज के लिए परेशान करते रहते थे। कई बार पिटाई भी की। अंकित ने रविवार रात उनकी बेटी हत्या कर दिया।  



मृतका के परिजनों ने लगाए ये आरोप
परिजनों का यह भी आरोप है कि अंकित हत्या की वारदात को अकेले अंजाम नहीं दे सकता है. इसमें उसके साथ उसके परिजनों ने भी दिया होगा. वहीं आरोप है कि ससुराली पक्ष के लोग तनु को मोबाइल भी इस्तेमाल करने नहीं देते थे. यहां तक कि घर खर्चे के लिए पैसे भी तनु के मायके पक्ष की तरफ से ही दिए जाते थे. मृतका तनु 8 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है. 

आरोपी अंकित ने पत्नी तनु का मर्डर करने के बाद मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तनु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. 

सोमवार, 8 अगस्त 2022

अगर आप लिविंग मैं रह रहे है तो हो जाए सावधान,जान से धोना पड़ सकता है हाथ

 


             उस्तरा से काटा लिव इन पार्टनर का गला



साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी निकेतन में एक महिला ने उस्तरा से गला काटकर एक युवक की हत्या कर दी। रविवार देर रात युवक की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाने जा रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों लिव इन पार्टनर के रुप में साथ रहते थे। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे वह ट्राली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर लिए निकली। लाश से भरे बैग को वह किसी ट्रेन में रखने की फिराक में थी। मगर तुलसी निकेतन के पास गश्त कर रही पुलिस को महिला पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया। बैग खोलने पर युवक की हत्या से पर्दा हटा। टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

विवाह को लेकर अक्सर होता था झगड़ा 



 आरोपित प्रीति शर्मा ने करीब चार साल पहले अपने पति दीपक यादव को छोड़ दिया था। जिसके बाद तुलसी निकेतन स्थित अपने फ्लैट में वह नाई की दुकान करने वाले फिरोज के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। वह लगातार फिरोज पर शादी करने का दबाव बना रही थी। मगर फिरोज इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी।
बीते शनिवार रात दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि प्रीति ने उस्तरा से फिरोज का गला काट दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने शव को फ्लैट में ही छुपा कर रख दिया। रविवार सुबह वह दिल्ली के सीलमपुर गई और वहां से एक बड़ा ट्राली बैग खरीद कर लाई। इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की पतली रस्सी से बांधकर ट्राली बैग में रख दिया।
रविवार देर रात करीब दो बजे वह ट्राली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर लिए निकली। लाश से भरे बैग को वह किसी ट्रेन में रखने की फिराक में थी। मगर तुलसी निकेतन के पास गश्त कर रही पुलिस को महिला पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया। बैग खोलने पर युवक की लाश मिली । टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

14 जुलाई को वसुंधरा में पतंजलि डिपार्टमेंटल स्टोर लूटपाट करने वाला एनकाउंटर मैं ढेर




गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र स्थित पतंजलि स्टोर में 14 जुलाई को लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है।


14 जुलाई को वसुंधरा में की थी लूटपाट

वसुंधरा सेक्टर-2 में पुलिस चेकपोस्ट के पास 65 वर्षीय रतन कुमार का पतंजलि आयुर्वेद एंड डिपार्टमेंटल स्टोर है। 14 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे विनीत स्टोर में घुसा। गन दिखाकर वह गल्ले से साढ़े छह हजार रुपए और चांदी का सिक्का लूटकर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया, “वारदात से ठीक आधे घंटे पहले भी यह लुटेरा डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा था। मगर, कस्टमर ज्यादा होने से वह लूट नहीं कर पाया और रेकी करके चला गया। आधे घंटे बाद वह दोबारा स्टोर में आया और वारदात करके फरार हो गया।” लूट की रकम के मामले में पुलिस ने बताया कि सिर्फ 3300 रुपए लूटे गए थे।

जानकारी देते हुए इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र 


लुटेरे के साथी फरार 

इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया, “मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे वसुंधरा ग्रीन बेल्ट में साईं मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। उसकी पहचान विनीत उर्फ विनी के रूप में हुई है।”

विनीत लोनी का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल नोएडा के दादरी में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी ने 14 जुलाई को पतंजलि स्टोर में लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने उसके पास से 800 रुपए, चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। फरार हुए विनीत के साथी का नाम अजय उर्फ लालू है। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...