गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

ग़ाज़िआबाद के वसुंधरा मैं पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नाम पर कार लेकर हुए चंपत

 


वसुंधरा। पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नाम पर वसुंधरा सेक्टर-15 की एक युवती को उसकी कार तमिलनाडु छोड़ने का झांसा देकर वाहन लेकर फरार हो गया। युवती ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

युवती ने बताया कि पिता ने उनकी शादी की तैयारी के लिए कार तमिलनाडु में घर के मूल पते पर भेजने के लिए गुरुग्राम की कंपनी से पांच जून को संपर्क किया था। दो दिन बाद पवन बराल नाम के युवक ने फोन किया। उसने खुद का पहचान पत्र और कंपनी के दस्तावेज दिखाकर पैकर्स एंड मूवर्स का पदाधिकारी होने का विश्वास दिलाया। उसने कार तमिलनाडु छोड़ने के लिए सात हजार रुपये लेकर रसीद भी दी। इसके बाद वह गाड़ी लेकर चला गया। आरोप है कि पिता के गांव पहुंचने पर भी ठग कार लेकर नहीं पहुंचा था जबकि उसने 14 जून तक गांव पहुंच जाने की बात कही थी।

कई दिनों से उसका फोन बंद भी आ रहा है। गुरुग्राम में पता चला कि कंपनी जिस पते पर बताई थी वो भी फर्जी थाइंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल पुंडीर का कहना है कि फोन नंबर के आधार पर ठग की लोकेशन का पता किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...