गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 31 जुलाई 2022

वसुंधरा सेक्टर 5 मोहन मीकिन सोसायटी में महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज

 




वसुंधरा सेक्टर 5 मोहन मीकिन सोसायटी में महिलाओं ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना हुई

तत्पश्चात मेहंदी  प्रतियोगिता, हरियाली तीज से संबंधित पेयर गेम ,बच्चों के गेम ,महिलाओं के गेम सपरिवार खेलें।

पेयर गेम की विनर संतोष आंटी और मुनेश आंटी हुई।

कार्यक्रम की संचालिका प्रज्ञा श्रीवास्तव व चित्र बंसल ने बताया कि हम लोग तीज को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं।

लकी ड्रा से तीज क्वीन की विनर प्रज्ञा श्रीवास्तव और रैंप वॉक की विनर वर्षा   वा साक्षी हुई।।

विभिन्न गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया व तत्पश्चात सपरिवार लजीज पकवान का स्वाद भी लिया।।।

यह सारा कार्यक्रम सब ने टेरेस गार्डन में मनाया साथ ही झूले का खूबसूरत सा आनंद भी लिया।

कार्यक्रम में मुनेश , अंजू, अस्मिता, दमन,आदि शामिल थे।

सबने हरे रंग के परिधान में यह उत्सव मनाया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...