गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 31 जुलाई 2022

वसुंधरा सेक्टर 5 मोहन मीकिन सोसायटी में महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज

 




वसुंधरा सेक्टर 5 मोहन मीकिन सोसायटी में महिलाओं ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना हुई

तत्पश्चात मेहंदी  प्रतियोगिता, हरियाली तीज से संबंधित पेयर गेम ,बच्चों के गेम ,महिलाओं के गेम सपरिवार खेलें।

पेयर गेम की विनर संतोष आंटी और मुनेश आंटी हुई।

कार्यक्रम की संचालिका प्रज्ञा श्रीवास्तव व चित्र बंसल ने बताया कि हम लोग तीज को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं।

लकी ड्रा से तीज क्वीन की विनर प्रज्ञा श्रीवास्तव और रैंप वॉक की विनर वर्षा   वा साक्षी हुई।।

विभिन्न गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया व तत्पश्चात सपरिवार लजीज पकवान का स्वाद भी लिया।।।

यह सारा कार्यक्रम सब ने टेरेस गार्डन में मनाया साथ ही झूले का खूबसूरत सा आनंद भी लिया।

कार्यक्रम में मुनेश , अंजू, अस्मिता, दमन,आदि शामिल थे।

सबने हरे रंग के परिधान में यह उत्सव मनाया।।

गाजियाबाद वसुंधरा मर्डर न्यूज़ : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास, 35- 35 हजार का जुर्माना

 




गाजियाबाद वसुंधरा ब्रिज बिहार निवासी इंद्रपाल पाठक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे 25 मार्च 2013 की शाम घर से निकले थे,लेकिन वापस नहीं आए। इंद्रपाल पाठक प्रॉपर्टी डीलिंग के  बेटे शैलेश पाठक ने लिंक रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी रात दर्ज कराई थी।

अगले दिन उनके परिचित ने बताया कि इंद्रपाल पाठक 25 अप्रैल को शाम 7:15 बजे सेक्टर -4 वसुंधरा की रेड लाइट पर कार से जाते हुए दिखाई दिए थे। संजय सक्सेना कार चला रहा था, जबकि लोकेश पांडे पीछे की सीट पर इंद्रपाल के साथ बैठा था। दोनों दोषी प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करते थे। प्रॉपर्टी के विवाद में इंद्रपाल पाठक  की  हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई गयी थी।

इंदिरापुरम थाने में सूचना मिली कि सेक्टर एक वसुंधरा नाले में कोई लावारिस शव मिला है,शैलेश ने मोर्चरी पर जाकर शव की शिनाख्त की तो पता चला की उनके पिता इंद्रपाल पाठक है। सेक्टर एक वसुंधरा पार्क के सामने नाले में शव पड़े होने की सूचना इंदिरापुरम थाने में एक दुकानदार ने दी। बाद में मृतक के बेटे ने संजय सक्सेना और लोकेश पांडे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई

अदालत के न्यायाधीश रामचंद्र यादव ने दोनों दोषियों पर 35- 35 हजार का अर्थदंड भी लगाया है, और आजीवन कारावास की सजा सुनाई  

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

ऑनलाइन 50 हजार का लोन लेना बुजुर्ग को पड़ा भारी

 


इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को ऑनलाइन एप से 50 हजार का लोन लेना भारी पड़ गया।बुजुर्ग का कहना है कि लोन चुकाने के बावजूद ठगों ने उनके जरूरी दस्तावेजों का गलत उपयोग किआ गया।उनकी पत्नी व संपर्क के लोगों को अश्लील संदेश और वीडियो भी भेजा जा रहा हैं। 

कुछ दिनों पहले उन्हें जरूरी काम के लिए 50 हजार रुपये की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन एप के माध्यम से लोन ले लिया। अब उनका आरोप है कि अनजान लोग किसी भी समय अलग-अलग नंबरों से फोन कर अभद्रता करते हैं,और गलत शब्दों का प्रयोग करते है । बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया की पत्नी की फोटो को गंदी तरीके से उपयोग करके उसे परिचित व रिश्तेदारों के नंबर पर भेज रहे हैं। इससे वह काफी मानसिक दबाव व परेशानी महसूस कर रहे हैं।

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज  करते हुए बुजुर्ग को कार्यवाही का आश्वासन दिआ है । आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि टीम को लोकेशन का सुराग मिला है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ग़ाज़िआबाद के वसुंधरा मैं पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नाम पर कार लेकर हुए चंपत

 


वसुंधरा। पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नाम पर वसुंधरा सेक्टर-15 की एक युवती को उसकी कार तमिलनाडु छोड़ने का झांसा देकर वाहन लेकर फरार हो गया। युवती ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

युवती ने बताया कि पिता ने उनकी शादी की तैयारी के लिए कार तमिलनाडु में घर के मूल पते पर भेजने के लिए गुरुग्राम की कंपनी से पांच जून को संपर्क किया था। दो दिन बाद पवन बराल नाम के युवक ने फोन किया। उसने खुद का पहचान पत्र और कंपनी के दस्तावेज दिखाकर पैकर्स एंड मूवर्स का पदाधिकारी होने का विश्वास दिलाया। उसने कार तमिलनाडु छोड़ने के लिए सात हजार रुपये लेकर रसीद भी दी। इसके बाद वह गाड़ी लेकर चला गया। आरोप है कि पिता के गांव पहुंचने पर भी ठग कार लेकर नहीं पहुंचा था जबकि उसने 14 जून तक गांव पहुंच जाने की बात कही थी।

कई दिनों से उसका फोन बंद भी आ रहा है। गुरुग्राम में पता चला कि कंपनी जिस पते पर बताई थी वो भी फर्जी थाइंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल पुंडीर का कहना है कि फोन नंबर के आधार पर ठग की लोकेशन का पता किया जा रहा है।


गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...