सच्चा युग ब्यूरो सौरव दीक्षित
गाजियाबाद में तीन दिन के भीतर दो पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी कर ली। अब दूसरी घटना में नंदग्राम थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद पुलिसकर्मी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिजनौर निवासी 40 वर्षीय इरशाद अहमद नंदग्राम थाना क्षेत्र की सिहानी चुंगी पुलिस चौकी पर बरतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। वह मधुबन बापूधाम क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 में किराए के मकान में पत्नी सहित रहते थे। शनिवार रात इरशाद ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह इसकी जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की। पता चला कि किसी बात पर देर रात पत्नी से इरशाद का विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी विवाद में पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की है।
गुरुवार को डासना जेल पर तैनात बंदीरक्षक गजेंद्र सिंह (23 वर्ष) ने भी मसूरी थाना क्षेत्र स्थित अपने रूम पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। पता चला था कि खुदकुशी करने से एक दिन पहले ही एक युवती ने बंदीरक्षक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने की शिकायत की थी। गजेंद्र सिंह आगरा जिले में कच्छपुरा गांव का रहने वाला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें