इंदिरापुरम कोतवाली की प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी के पास रेस्टोरेंट की आड़ मैं अवैध तरीके से चल रहे हुक्काबार का मंगलवार को भंडाफोड़ किया । मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में हुक्का, तंबाकू आदि भी बरामद हुआ है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-15 में तमारा रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसमें छापा मारा। हुक्का का सेवन करते हुए सात लोग पकड़े गए।
![]() |
CO Indrapuam Abhay kumar Mishra |
मौके से पांच हुक्का, पांच पाइप, 10 चिलम, आठ हुक्का प्लेट, एक प्लेट कोकोनट चारकोल, एक सिल्वर फाइल व एक चिमटा, चार पैकेट तंबाकू बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों की पहचान विजय नगर के दीपक व नितिन, साहिबाबाद गांव के ऋतिक, करहैड़ा के तुषार, मुरादनगर के फरमान, वसुंधरा सेक्टर-15 के गोविंदा व सिहानीगेट के शिवांशु के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें