गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, पुलिस ने छापा मार सात को गिरफ्तार किया



इंदिरापुरम कोतवाली की प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी के पास रेस्टोरेंट की आड़  मैं अवैध तरीके से चल रहे हुक्काबार का मंगलवार को भंडाफोड़ किया  । मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में हुक्का, तंबाकू आदि भी बरामद हुआ है.



पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा  ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-15 में तमारा रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसमें छापा मारा। हुक्का का सेवन करते हुए सात लोग पकड़े गए।

CO Indrapuam  Abhay kumar Mishra 

मौके से पांच हुक्का, पांच पाइप, 10 चिलम, आठ हुक्का प्लेट, एक प्लेट कोकोनट चारकोल, एक सिल्वर फाइल व एक चिमटा, चार पैकेट तंबाकू बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों की पहचान विजय नगर के दीपक व नितिन, साहिबाबाद गांव के ऋतिक, करहैड़ा के तुषार, मुरादनगर के फरमान, वसुंधरा सेक्टर-15 के गोविंदा व सिहानीगेट के शिवांशु के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...