मेरठ के कंकरखेड़ा में पति ने अपनी सरकारी शिक्षिका पत्नी प्रतिमा की गला काटकर गुरुवार को हत्या कर दी थी। पत्नी के कातिल देवेंद्र से पुलिस ने जो पूछताछ की है, उसमें हत्या की खौफनाक कहानी सामने आई है। पति ने पुलिस पूछताछ में हत्या की पूरी वारदात कबूल की है। इसमें पता चला कि गुस्से में सुबह उठते ही पत्नी प्रतिमा ने पति देवेंद्र को थप्पड़ मारा। इसी बात पर पति इतना आग बबूला हो गया कि पत्नी को कई थप्पड़ मार दिए।
प्रतिमा जमीन पर गिर पड़ी। यह देखकर दंपति का बेटा भी कांप गया। पति ने रसोई से लाकर चाकू से पत्नी का गला काट दिया। शिक्षिका जमीन पर खून से लथपथ हालत में बचाने के लिए चिल्लाती रही, जैसे ही बेटा मां को बचाने के लिए आगे बढ़ा, पिता ने कहा कि तुझे कुछ नहीं कहूंगा, बस अलग रह। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का गला कटने से मौत हुई है। सिर में बाहरी और अंदरुनी चोट मिली है। कातिल देवेंद्र ने पत्नी का पहले गला काटा, उसके बाद सिर पर 15 से ज्यादा वार किए।
लॉकडाउन में गई पति देवेंद्र की नौकरी
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोक पुरी निवासी नाथू सिंह वर्मा कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका बेटा देवेंद्र ( 40) ने 2009 में कंकरखेड़ा की रहने वाली प्रतिमा से लव मैरिज की थी। देवेंद्र भी सेल्स का काम देखता था। दो साल पहले कोरोना केस बढ़ने पर देवेंद्र की नौकरी चली गई।
देवेंद्र की पत्नी प्रतिमा मेरठ के सरधना ब्लॉक के नानू प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका थी। देवेंद्र को शराब की इतनी लत लग चुकी थी कि पत्नी प्रतिमा भी परेशान रहने लगी। पत्नी नौकरी करने के लिए दबाव बनाती, लेकिन देवेंद्र कहता था कि मुझे क्या लेना, जिसकी पत्नी की 82 हजार रुपए की सैलरी हो उसका पति क्या नौकरी करेगा। यहां से दोनों में विवाद बढ़ता गया।
82 हजार सैलरी के ताने ने जिंदगी नरक बनाई
पत्नी के कातिल देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी की 82 हजार रुपए सैलरी थी। एक बेटा है। वह भी अभी 11 साल का है। पत्नी नौकरी का दबाव बनाती थी, लेकिन नौकरी कहीं मिली नहीं। पत्नी जब सैलरी के ताने मारती तो मेरी जिंदगी नरक बन चुकी थी। कई बार शराब पीकर सो जाता, तो पत्नी गाली गलौज के साथ थप्पड़ भी मारती। ऐसी लव मैरिज किस काम की जब पत्नी अपनी सैलरी पर ताने मारे। पत्नी के थप्पड़ ने देवेंद्र को कातिल बनाया
देवेंद्र ने बताया कि पत्नी कई दिन से गुस्से में बोल नहीं रही थी। उससे एक दिन पहले 200 रुपए मांगे थे, लेकिन वह गाली देने लगी। गुरुवार सुबह सात बजे का समय था। पत्नी रसोई में कुछ काम कर रही थी। उस समय बेटा भी सो कर उठ चुका था। अचानक पत्नी से चाय के लिए कहा तो उसने गुस्से में बेटे के सामने ही मुझे थप्पड़ मार दिया। देवेंद्र ने बताया कि अकेले में मुझे बहुत कुछ कहती थी, मैं सब कुछ सहन करता आ रहा था, लेकिन बेटे के सामने थप्पड़ के बाद मैं टूट गया। अचानक पत्नी को एक के बाद एक, कई थप्पड़ मारे।
अचानक प्रतिमा जमीन पर गिर गई। उसके बाद पत्नी प्रतिमा का चाकू से गला रेत दिया। यह देखकर बेटा भी डर गया, मैंने कहा कि तुझे कुछ नहीं कहूंगा। पत्नी चिल्लाती रही तो बेड के पास हथौड़ा रखा था, उठाया और सिर में कई बार मारे। जब तक पत्नी की सांस नहीं थम गई, हथौड़े से वार करता रहा।