गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

पत्नी 82 हज़ार सैलरी के ताने मारती थी,पति ने काटा गला



 मेरठ के कंकरखेड़ा में पति ने अपनी सरकारी शिक्षिका पत्नी प्रतिमा की गला काटकर गुरुवार को हत्या कर दी थी। पत्नी के कातिल देवेंद्र से पुलिस ने जो पूछताछ की है, उसमें हत्या की खौफनाक कहानी सामने आई है। पति ने पुलिस पूछताछ में हत्या की पूरी वारदात कबूल की है। इसमें पता चला कि गुस्से में सुबह उठते ही पत्नी प्रतिमा ने पति देवेंद्र को थप्पड़ मारा। इसी बात पर पति इतना आग बबूला हो गया कि पत्नी को कई थप्पड़ मार दिए।


प्रतिमा जमीन पर गिर पड़ी। यह देखकर दंपति का बेटा भी कांप गया। पति ने रसोई से लाकर चाकू से पत्नी का गला काट दिया। शिक्षिका जमीन पर खून से लथपथ हालत में बचाने के लिए चिल्लाती रही, जैसे ही बेटा मां को बचाने के लिए आगे बढ़ा, पिता ने कहा कि तुझे कुछ नहीं कहूंगा, बस अलग रह। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का गला कटने से मौत हुई है। सिर में बाहरी और अंदरुनी चोट मिली है। कातिल देवेंद्र ने पत्नी का पहले गला काटा, उसके बाद सिर पर 15 से ज्यादा वार किए।


लॉकडाउन में गई पति देवेंद्र की नौकरी

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोक पुरी निवासी नाथू सिंह वर्मा कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका बेटा देवेंद्र ( 40) ने 2009 में कंकरखेड़ा की रहने वाली प्रतिमा से लव मैरिज की थी। देवेंद्र भी सेल्स का काम देखता था। दो साल पहले कोरोना केस बढ़ने पर देवेंद्र की नौकरी चली गई।


देवेंद्र की पत्नी प्रतिमा मेरठ के सरधना ब्लॉक के नानू प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका थी। देवेंद्र को शराब की इतनी लत लग चुकी थी कि पत्नी प्रतिमा भी परेशान रहने लगी। पत्नी नौकरी करने के लिए दबाव बनाती, लेकिन देवेंद्र कहता था कि मुझे क्या लेना, जिसकी पत्नी की 82 हजार रुपए की सैलरी हो उसका पति क्या नौकरी करेगा। यहां से दोनों में विवाद बढ़ता गया।



    82 हजार सैलरी के ताने ने जिंदगी नरक बनाई

पत्नी के कातिल देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी की 82 हजार रुपए सैलरी थी। एक बेटा है। वह भी अभी 11 साल का है। पत्नी नौकरी का दबाव बनाती थी, लेकिन नौकरी कहीं मिली नहीं। पत्नी जब सैलरी के ताने मारती तो मेरी जिंदगी नरक बन चुकी थी। कई बार शराब पीकर सो जाता, तो पत्नी गाली गलौज के साथ थप्पड़ भी मारतीऐसी लव मैरिज किस काम की जब पत्नी अपनी सैलरी पर ताने मारे। ​​​​​​पत्नी के थप्पड़ ने देवेंद्र को कातिल बनाया

देवेंद्र ने बताया कि पत्नी कई दिन से गुस्से में बोल नहीं रही थी। उससे एक दिन पहले 200 रुपए मांगे थे, लेकिन वह गाली देने लगी। गुरुवार सुबह सात बजे का समय था। पत्नी रसोई में कुछ काम कर रही थी। उस समय बेटा भी सो कर उठ चुका था। अचानक पत्नी से चाय के लिए कहा तो उसने गुस्से में बेटे के सामने ही मुझे थप्पड़ मार दिया। देवेंद्र ने बताया कि अकेले में मुझे बहुत कुछ कहती थी, मैं सब कुछ सहन करता आ रहा था, लेकिन बेटे के सामने थप्पड़ के बाद मैं टूट गया। अचानक पत्नी को एक के बाद एक, कई थप्पड़ मारे।


अचानक प्रतिमा जमीन पर गिर गई। उसके बाद पत्नी प्रतिमा का चाकू से गला रेत दिया। यह देखकर बेटा भी डर गया, मैंने कहा कि तुझे कुछ नहीं कहूंगा। पत्नी चिल्लाती रही तो बेड के पास हथौड़ा रखा था, उठाया और सिर में कई बार मारे। जब तक पत्नी की सांस नहीं थम गई, हथौड़े से वार करता रहा।

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

इंदिरापुरम स्तिथ झुग्गी बस्ती मैं लगी आग

 


इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुस्ता के पास स्थित गौशाला के पास बनी झुग्गियों में लगी आग, झुग्गियों में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, सिलेंडर में ब्लास्ट से झुग्गियों में आग। इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 35 से ज्यादा गायें जल गई हैं। इसने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और तत्काल बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। 




बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने पूरी झुग्गी बस्ती को गिरफ्त में ले लिया। इसके पीछे बने गौशाला में भी आग पहुंच गई। वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को ही गौशाला के मालिक उसे बाहर निकाल पाए। लगभग 100 गायों के जल जाने की आशंका है। बाकी मवेशियों के भी मारे जाने की आशंका है।



आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने तुंरत ही पानी डालना शुरू कर दिया था, लेकिन हवा चलने की वजह से आग और विकराल होती चली गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। जिन लोगों के घर जल गए हैं, उन लोगों में हाहाकार मचा हुआ था। पुलिस प्रशासन भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच चुका है।

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

गाजियाबाद की बड़ी लूट करने वाले पुलिस की गिरफ्त मैं

एक्शन मैं गाजियाबाद एसएसपी 


एसएसपी मुनिराज




गाजियाबाद में लगातार क्राइम के बाद, पुलिस एक्शन मोड में आई है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक गाजियाबाद में तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई है। इसमें पांच बदमाशों को गोलियां लगी हैं। एक मुठभेड़ में पुलिस ने पेट्रोल पंप के 25 लाख कैश लूट की वारदात में एक और बदमाश को पकड़ा है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक में लूट वाली वारदात में दो बदमाश पकड़े गए हैं।

गोविंदपुरम मैं हुई 25 लाख की लूट मैं एक और बदमाश आया गिरफ्त मैं 


पेट्रोल पंप लूट में एक बदमाश गिरफ्तार, 7 लाख कैश बरामद

एसओजी टीम और मसूरी पुलिस की चितौड़ा जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुंदर नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी। वह कस्बा लोनी स्थित राजीव गार्डन का रहने वाला है। पुलिस ने उससे 7 लाख रुपए, बाइक और पिस्टल रिकवर की है। पुलिस ने बताया कि सुंदर का एक साथी मुकेश दो दिन पहले एनकाउंटर में पकड़ा जा चुका है, जिससे 10 लाख रुपए बरामद हुए थे।

पूछताछ में सुंदर ने बताया कि उसने मुकेश और नंदू के साथ मिलकर 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में 25 लाख रुपए कैश लूटा था। पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ ने उन्हें इतना कैश इकट्ठा होने की सूचना दी थी। आपको बता दें कि आसिफ एक पुराने मामले में सरेंडर करके जेल जा चुका है। आज सुबह गिरफ्तार हुए सुंदर पर डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के 16 मुकदमे दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य जिलों में दर्ज हैं।

पीएनबी की 12 lakh लूटने वाले 2 घायल 


PNB का कैश लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद में PNB (पंजाब नेशनल बैंक) की नूरनगर ग्रामीण शाखा में 2 अप्रैल को हुई करीब 12 लाख रुपए की लूट में पुलिस को बुधवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुबह करीब सवा पांच बजे नंदग्राम थाना क्षेत्र में नंदी पार्क के पास क्राइम ब्रांच और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोलियां लगी हैं।

घायल बदमाशों की पहचान रोबिन और हिमांशु उर्फ मोनी के रूप में हुई है। दोनों से रकम भी बरामद हुई है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार आज दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात का खुलासा करेंगे।

विजयनगर :कार रोककर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश घायल 


कार रोककर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्त मैं 

विजयनगर थाना क्षेत्र में संतोष मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बबलू त्यागी नाम के व्यक्ति से सोने की चेन, अंगूठी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। बबलू त्यागी रात करीब साढ़े 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर राहुल विहार जा रहे थे। लूट होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो तुरंत काम्बिंग शुरू कर दी गई।


सिद्धार्थ विहार के पास कुछ देर बाद ही पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और दो बदमाशों को गोली लगी है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाश भारत तोमर निवासी बड़ौत और गिरि निवासी नंदग्राम हैं। उनसे अंगूठी, दो हजार रुपए, बाइक, तमंचा बरामद हुआ है।

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, पुलिस ने छापा मार सात को गिरफ्तार किया



इंदिरापुरम कोतवाली की प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी के पास रेस्टोरेंट की आड़  मैं अवैध तरीके से चल रहे हुक्काबार का मंगलवार को भंडाफोड़ किया  । मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में हुक्का, तंबाकू आदि भी बरामद हुआ है.



पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा  ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-15 में तमारा रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसमें छापा मारा। हुक्का का सेवन करते हुए सात लोग पकड़े गए।

CO Indrapuam  Abhay kumar Mishra 

मौके से पांच हुक्का, पांच पाइप, 10 चिलम, आठ हुक्का प्लेट, एक प्लेट कोकोनट चारकोल, एक सिल्वर फाइल व एक चिमटा, चार पैकेट तंबाकू बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों की पहचान विजय नगर के दीपक व नितिन, साहिबाबाद गांव के ऋतिक, करहैड़ा के तुषार, मुरादनगर के फरमान, वसुंधरा सेक्टर-15 के गोविंदा व सिहानीगेट के शिवांशु के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

गाजियाबाद में लागू होगी पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था

 


 सच्चा युग अखबार सौरव दीक्षित : गाजियाबाद और मेरठ में लागू होगी पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था, Yogi Sarkar जल्द करेगी ऐलान राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के अहम जिले मेरठ (Meerut) में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था (Police Commissionerate System) जल्द ही लागू कर दी जाएगी । बता दें प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आगामी 12 अप्रैल के बाद कभी भी योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से दोनों जिलों (Ghaziabad and Meerut) में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया जाएगा । राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे यूपी (UP) के अहम जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था (Law and order) सुधारने के लिए प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार गाजियाबाद (BJP Govt. Ghaziabad) जिले में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू कर सकती है। बता दें बढ़ते अपराध के चलते पिछले दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार (SSP Pawan Kumar) के निलंबन के बाद जिले में किसी नए एसएसपी की नई तैनाती न होने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है। वहीं, शासन से मिले सूत्रों की ओर नजर दाले तो गाजियाबाद के साथ-साथ मेरठ (Meerut) में भी पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होगी। बताते चले कि वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और लखनऊ (Lucknow) में सबसे पहले पुलिस कमिश्नरी की शुरुआत की थी। इन जिलों में कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार के बाद वाराणसी (Varanasi) और कानपुर (Kanpur) को भी पुलिस कमिश्नरी बना दिया गया। जिसके बाद अब गाजियाबाद और मेरठ की बारी है।गाजियाबाद और हापुड़ (Hapur) को मिलाकर नई पुलिस कमिश्नरी (New Police Commissionerate) बनाई जा सकती है। या फिर गाजियाबाद में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (Additional Police Commissioner) को बिठाकर इसे नोएडा (Noida) पुलिस कमिश्नरी का हिस्सा बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में इस समय विधान परिषद (Legislative Assembly) की 36 सीटों के लिए चुनाव (Election) चल रहे हैं। 9 अप्रैल को मतदान है। आदर्श चुनाव आचार संहिता 12 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसके बाद सरकार गाजियाबाद और मेरठ को लेकर ये फैसला लेगी। आलोक सिंह गौतमबुद्धनगर के तो सुजीत पांडेय लखनऊ (Sujit Pandey Lucknow) के पुलिस कमिश्नर बने थे। इसके अगले चरण में वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई और अब तीसरे चरण में मेरठ और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरी लागू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसा माना जा रहा है कि 12 अप्रैल को चुनाव आचार संहिता हटते ही इसका ऐलान किया जा सकता है.









गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...