थाना मधुबन बापूधाम: मोबाइल चोरी कर यूपीआई से 23 हज़ार 290 रुपए निकालने वाला आया थाना प्रभारी मधुबन बापूधाम सुनील सिंह के गिरफ्त मैं .पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 हज़ार नगद बरामद किए .अभियुक्त मुरादनगर के जलालपुर गाँव का है .फरवरी मैं बापूधाम थाने मैं आकाश निवासी दुहाई ने फ़ोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी .बाद मैं उसके यूपीआई से पैसे निकाल लिए गए .
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया के रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी .साइबर सेल से भी मदद ली जा रही थी .जिस यूपीआई आईडी मैं पैसे ट्रांसफर किए गए उससे आरोपी को पकड़ा जा सका .शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें