गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

MBA ठग , लगाया करोड़ों रुपये का चूना?

 


MBA ठग , लगाया करोड़ों रुपये का चूना?


गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने MBA पास आंनद नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स डेटिंग एप्लीकेशन पर मॉडल की फोटो लगाकर अपनी प्रोफाइल बनाता था और महिलाओं-युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठता था. इस शख्स ने पिछले दिनों गाजियाबाद के सीए से इसी तरह 24 लाख रुपए ठगे थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में जांच-पड़ताल शुरू की और आरोपी को काबू किया.

पुलिस के मुताबिक,युवतियों-महिलाओं से दोस्ती करता फिर अश्लील चैटिंग के दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर फांसता था. फिर कभी बीमारी तो कभी एक्सीडेंट का बहाना बताकर उनसे रुपयों की डिमांड शुरू कर देता. दोस्ती के दौरान वह इन महिलाओं से उनके कुछ फोटो भी हासिल कर लेता था. इसके बाद वह इन फोटो को छेड़छाड़ करके वायरल करने की धमकी देकर और रुपए वसूलता था. आरोपी ने गाजियाबाद के सीए से 24 लाख रुपए हड़पे. इसके अलावा पंजाब की युवती से तीन लाख रुपए ठगे. बताया जा रहा है कि आरोपी के बैंक अकाउंट में एक साल में ही करीब 66 लाख रुपए आए हैं. अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी इस तरह कर चुका है.

 राजनगर एक्सटेंशन के चाटर्ड अकाउंटेंट ने पिछले दिनों इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस को एक शिकायत दी थी. साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आनंदपाल गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है. वह कोलकाता में एक फर्म भी चलाता था, लेकिन लॉकडाउन में नुकसान होने के बाद वह डेटिंग एप पर ठगी करने के धंधे से जुड़ गया. उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर, ओकेक्यूपिड, बंबल जैसी तमाम डेटिंग एप्स पर वैभव अरोड़ा नाम की प्रोफाइल बनाई. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...