MBA ठग , लगाया करोड़ों रुपये का चूना?
गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने MBA पास आंनद नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स डेटिंग एप्लीकेशन पर मॉडल की फोटो लगाकर अपनी प्रोफाइल बनाता था और महिलाओं-युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठता था. इस शख्स ने पिछले दिनों गाजियाबाद के सीए से इसी तरह 24 लाख रुपए ठगे थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में जांच-पड़ताल शुरू की और आरोपी को काबू किया.
पुलिस के मुताबिक,युवतियों-महिलाओं से दोस्ती करता फिर अश्लील चैटिंग के दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर फांसता था. फिर कभी बीमारी तो कभी एक्सीडेंट का बहाना बताकर उनसे रुपयों की डिमांड शुरू कर देता. दोस्ती के दौरान वह इन महिलाओं से उनके कुछ फोटो भी हासिल कर लेता था. इसके बाद वह इन फोटो को छेड़छाड़ करके वायरल करने की धमकी देकर और रुपए वसूलता था. आरोपी ने गाजियाबाद के सीए से 24 लाख रुपए हड़पे. इसके अलावा पंजाब की युवती से तीन लाख रुपए ठगे. बताया जा रहा है कि आरोपी के बैंक अकाउंट में एक साल में ही करीब 66 लाख रुपए आए हैं. अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी इस तरह कर चुका है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें