गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

खुलासा :प्रेम सम्बन्ध पता लगने पर की पति की हत्या ,कराइ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज



 गाजियाबाद में एक साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने फरार चल रही उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को लिंक रोड थाना पुलिस ने शनिवार को पानीपत से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

पुलिस ने बताया कि पत्नी व प्रेमी ने अवैध संबंधों का पता चलने और संबंधों में बाधा बनने पर अर्जुन यादव की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहे थे। 

24 फरवरी 2021 साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के निकट नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव की पहचान नहीं होने पर उसका डीएनए टेस्ट कराया गया था। अगस्त 2021 में मृतक की पहचान अर्जुन यादव निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई थी। अर्जुन अपनी पत्नी आशा और तीन बच्चों के साथ साहिबाबाद स्थित गोविंदराम के मकान में किराए पर रहता था, लेकिन पड़ताल के दौरान अर्जुन की पत्नी मौके से फरार मिली थी।


अर्जुन की पत्नी आशा का अपने प्रेमी बब्लू उर्फ कमरूददीन के साथ फरार होना सामने आया था। इसको लेकर अर्जुन के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तब से इन दोनों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। 


पति के शव को पहचानने से कर दिया था इनकार

पुलिस के अनुसार, 21 फरवरी 2021 को अर्जुन की हत्या करने के बाद आशा ने 23 फरवरी को लिंक रोड थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन 24 फरवरी को साहिबाबाद गांव में पुलिस को एक शव मिलने पर आशा को उसकी शिनाख्त के लिए बुलाया गया था। मगर आशा ने पहचानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को लावारिस मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद आशा बच्चों को ससुराल में छोड़कर प्रेमी संग लापता हो गई थी।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

MBA ठग , लगाया करोड़ों रुपये का चूना?

 


MBA ठग , लगाया करोड़ों रुपये का चूना?


गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने MBA पास आंनद नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स डेटिंग एप्लीकेशन पर मॉडल की फोटो लगाकर अपनी प्रोफाइल बनाता था और महिलाओं-युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठता था. इस शख्स ने पिछले दिनों गाजियाबाद के सीए से इसी तरह 24 लाख रुपए ठगे थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में जांच-पड़ताल शुरू की और आरोपी को काबू किया.

पुलिस के मुताबिक,युवतियों-महिलाओं से दोस्ती करता फिर अश्लील चैटिंग के दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर फांसता था. फिर कभी बीमारी तो कभी एक्सीडेंट का बहाना बताकर उनसे रुपयों की डिमांड शुरू कर देता. दोस्ती के दौरान वह इन महिलाओं से उनके कुछ फोटो भी हासिल कर लेता था. इसके बाद वह इन फोटो को छेड़छाड़ करके वायरल करने की धमकी देकर और रुपए वसूलता था. आरोपी ने गाजियाबाद के सीए से 24 लाख रुपए हड़पे. इसके अलावा पंजाब की युवती से तीन लाख रुपए ठगे. बताया जा रहा है कि आरोपी के बैंक अकाउंट में एक साल में ही करीब 66 लाख रुपए आए हैं. अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी इस तरह कर चुका है.

 राजनगर एक्सटेंशन के चाटर्ड अकाउंटेंट ने पिछले दिनों इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस को एक शिकायत दी थी. साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आनंदपाल गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है. वह कोलकाता में एक फर्म भी चलाता था, लेकिन लॉकडाउन में नुकसान होने के बाद वह डेटिंग एप पर ठगी करने के धंधे से जुड़ गया. उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर, ओकेक्यूपिड, बंबल जैसी तमाम डेटिंग एप्स पर वैभव अरोड़ा नाम की प्रोफाइल बनाई. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है.

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम ....नहर में गिरी कार 3 दोस्तो की हुई दर्दनाक मौत


गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी पुलिया पर बड़ा हादसा.....नहर में गिरी कार 3 दोस्तो की हुई दर्दनाक मौत


 गाजियाबाद में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 1 बजे वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर तेज़ रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर से कार निकाली. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई.



बताया जा रहा है कि खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई. युवकों की पहचान खोड़ा निवासी ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे.

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय सचिव बनाए गये खुर्रम खान

 



*समाजवादी पार्टी मे राष्ट्रीय सचिव बनाए गये खुर्रम खान*


गाजियाबाद के निवासी हाजी खुर्रम खान को समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इक़बाल कादरी दवारा   अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीये कमेटी मै राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थको मै खुशी की लहर   दोड गयी और उनके आवास पर मिठाईयाँ बाटी गयी ।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...