अतिक्रमण के खिलाफ कदम
वसुंधरा योजना गाजियाबाद में इं0 राकेश चंद्रा अधीक्षण अभियंता के कुशल मार्गदर्शन में निर्माण खंड -2 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इं0 सुमित कुमार के नेतृत्व में इं0 जय राम सहायक अभियंता के द्वारा करीब 44 एकड़ का सेक्टर-7 अतिक्रमण मुक्त कराया गया इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1000करोड है।
सहयोग के रूप में निर्माण खंड 01 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इंजीनियर उमा नाथ शुक्ला जी, निर्माण खंड 03 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इं0 प्रशांत वर्धन जी, गुण नियंत्रण प्रकोष्ठ गाजियाबाद के निदेशक इं0 सत्येंद्र सिंह जी, मंडोला विहार योजना के अधिशासी अभियंता इं0 फराज असलम जी व इं0 अतुल सिंह जी भी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद स्थित खंड कार्यालयों के सभी सहायक अभियंता , अवर अभियंता वअन्य स्टाफ भी पूरे दिन ड्राइव में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें