गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

मुरादनगर: इतने लोग हुए भाजपा मैं शामिल



                   भाजपा मैं हुए शामिल 

दिनांक 16/12/2021 गुरुवार के दिन मुरादनगर विधानसभा (54) जीतपुर रावली रोड कस्बा मुरादनगर के निवासी पंडित सुभाष शर्मा जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर भाजपा नेता रूद्र प्रताप सिंह त्यागी ने सर्वसमाज के 174 सपा, रालोद एवम् बसपा के लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाने का काम किया।

 


मंच संचालक वीरेंद्र कुमार कंडेरे

कंडेरे समाज के मेरठ मंडल के महामंत्री

 शौकीन अली 

वेदप्रकाश

मकसूद अली

विनोद शर्मा

सोनू शर्मा

सचिन 

राजू शर्मा

मोहम्मद आरिफ

सुनील चौधरी

राहुल गोस्वामी

यूसुफ मालिक

फैमूद अली

चंद्रप्रकाश शर्मा

हरीश त्यागी

राजपाल सिंह

रिजवान अली

समीर मालिक

इकराम अली

राहुल शर्मा

अनुभव शर्मा

बॉबी शर्मा

अखिलेंद्र दत्त शर्मा

अमर सिंह

मजीद खान

देवेंद्र कश्यप

सचिन शर्मा

अरुण शर्मा

निक्की शर्मा

कुलदीप चौधरी 

श्याम सुंदर त्यागी

सूबेदार जी

दिनेश शर्मा जी

राम बाबू गुप्ता जी

महेंद्र त्यागी

डॉक्टर फैज़

आदि मौजूद रहे

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

गाजियाबाद मैं नहीं थम रहे हर्ष फायरिंग करने के मामले


इंदिरापुरम के बाद अब नगर कोतवाली क्षेत्र में दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह नए जमाने के दूल्हा दुल्हन.. 

इंदिरापुरम के बैंक्वेट हॉल में दुल्हन का हाथ पकड़कर हर्ष फायरिंग करते दूल्हे की वीडियो वायरल हुई।



सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दूल्हा और दुल्हन को विशेष रूप से उनके लिए बनाए गए मंच पर जश्न मनाते हुए फायरिंग में भाग लेते हुए दिखाया गया है। उनमें से कोई भी वास्तव में फायरिंग में भाग लेने में अनिच्छुक नहीं दिखता है, और जब वे हवा में चार बार गोली मारते हैं, तो लड़की खुशी-खुशी अपने पति का समर्थन करती है जैसे कि यह सबसे स्पष्ट बात थी। फायरिंग के बाद भीड़ खुशी से झूम उठती है, दरअसल सीटी जैसी आवाज होती है जिससे पता चलता है कि उन्होंने इसका कितना लुत्फ उठाया।

वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के घंटाघर इलाके का बताया जा रहा है।

हर साल, पूरे देश में इसी तरह की जश्न की गोलीबारी में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन समाचार रिपोर्टों से ऐसी गतिविधियों में लिप्त ऐसे लोगों के सिर में कोई संदेह नहीं होता है।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

वसुंधरा आवास विकास अधिकारिओ का अतिक्रमण के खिलाफ कदम

 



अतिक्रमण के खिलाफ कदम 


वसुंधरा योजना गाजियाबाद में इं0 राकेश चंद्रा अधीक्षण अभियंता के कुशल मार्गदर्शन  में निर्माण खंड -2 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इं0 सुमित कुमार के नेतृत्व में इं0 जय राम सहायक अभियंता के द्वारा करीब 44 एकड़ का सेक्टर-7 अतिक्रमण मुक्त कराया गया इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1000करोड है



 सहयोग के रूप में निर्माण खंड 01 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इंजीनियर उमा नाथ शुक्ला जी, निर्माण खंड 03 गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता इं0 प्रशांत वर्धन जी, गुण नियंत्रण प्रकोष्ठ गाजियाबाद के निदेशक इं0 सत्येंद्र सिंह जी, मंडोला विहार योजना के अधिशासी अभियंता इं0 फराज असलम जी व इं0 अतुल सिंह जी भी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद स्थित खंड कार्यालयों के सभी सहायक अभियंता , अवर अभियंता वअन्य स्टाफ भी पूरे दिन ड्राइव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...