गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

दिवाली की रात हुई हत्या का पुलिस ने किआ खुलासा

 


थाना सिहानी गेट : पटेल नगर के बुजुर्ग दंपती अशोक जैदका और मधु जैदका की हत्या का ग़ाज़ीआबाद  पुलिस ने किआ  खुलासा। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में रॉयल एनफील्ड शोरूम के मालिक रोहित नरूला समेत चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। 

           अशोक जैदका पत्नी मधु जैदका



अशोक जैदका पत्नी मधु जैदका के साथ पटेल नगर रहते थे। उनकी बड़ी बेटी नीति की शादी पुणे हुई व छोटी बेटी श्रुति की शादी नोएडा में हुई है. बजरिया में दवाइयों का कारोबार करने वाले अशोक जैदका 18 साल पहले वह लकवाग्रस्त हो गए थे. दिवाली पूजन के बाद उनकी व उनकी पत्नी की सिर पर वार करके  हत्या कर दी गई। फोन न उठाने पर छोटी बेटी ने धोबी को घर भेजा तो घटना को पता चला।




रोहित के संपत्ति विवाद में मृतक अशोक जैदका गवाह थे। गवाही से मुकरने व एक करोड़ की देनदारी से बचने के लिए रोहित ने नौकर सुंदर से हत्या कराई थी। 

कुछ दिनों पहले नौकर का भी बिल्डिंग के किराए को लेकर मृतक दंपती से विवाद हुआ था। रोहित नरूला हत्या के बाद पीड़ित परिवार के साथ रहकर झूठी सहानुभूति जता रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरड 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...