गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 21 नवंबर 2021

बागपत पुलिस के सराहनीय कार्य

जनपद बागपत पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में  किये गए सराहनीय कार्य



1. प्रभारी निरीक्षक थाना खेकड़ा -श्री मगनवीर सिंह गिल -अक्टूबर माह मैं हुई पेरीफेरल पर लूट व नवम्बर माह मैं ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर किआ पर्दाफाश 

गजेंद्र सिंह 

थाना छपरौली  गजेंद्र सिंह के कई सराहनीय कार्य 




2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 16-11-2021 को थाने के मु0अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित व 15 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त ब्रहमपाल उर्फ क्वालिस को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद।


3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 11-11-2021 थाने के अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित 02अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मो0सा0 पेशन प्रो बरामद।

                

4. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद।

5. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 17-10-2021 को टीम द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद किआ .


महिपाल सिंह
6. है0का0 65. महिपाल सिंह थाना बड़ौत -अक्टूबर माह मैं बड़ौत मैं चोरी हुए 7 लैपटॉप व अन्य उपकरड़  की घटना की सफल अनावरण करने मैं सयोग किआ .

किरणपाल भाटी

7. का0 235 किरणपाल भाटी थाना बिनोली -अक्टूबर माह मैं फर्जी अपहरण की घटना का सफल अनावरण करने मैं सहयोग किआ .

मनीषा शर्मा 




8. म0का0 82 मनीषा शर्मा थाना दोघट -अक्टूबर माह मैं अपहरण हुई अपृहता का सकुशल बरामद करने मैं सहयोग किआ .




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...