जनपद बागपत पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में किये गए सराहनीय कार्य
1. प्रभारी निरीक्षक थाना खेकड़ा -श्री मगनवीर सिंह गिल -अक्टूबर माह मैं हुई पेरीफेरल पर लूट व नवम्बर माह मैं ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर किआ पर्दाफाश
गजेंद्र सिंह |
थाना छपरौली गजेंद्र सिंह के कई सराहनीय कार्य
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 16-11-2021 को थाने के मु0अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित व 15 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त ब्रहमपाल उर्फ क्वालिस को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद।
3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 11-11-2021 थाने के अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित 02अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मो0सा0 पेशन प्रो बरामद।
4. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद।
5. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 17-10-2021 को टीम द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद किआ .
महिपाल सिंह |
किरणपाल भाटी |
7. का0 235 किरणपाल भाटी थाना बिनोली -अक्टूबर माह मैं फर्जी अपहरण की घटना का सफल अनावरण करने मैं सहयोग किआ .
मनीषा शर्मा |
8. म0का0 82 मनीषा शर्मा थाना दोघट -अक्टूबर माह मैं अपहरण हुई अपृहता का सकुशल बरामद करने मैं सहयोग किआ .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें