गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 13 नवंबर 2021

क्राइम :इंद्रापुरम का नवम्बर का अभी तक का रिपोर्ट कार्ड ,दहशत मैं लोग



 थाना इंद्रापुरम :दिनांक 1 नवंबर से आज दिनांक 13 तक इंद्रापुरम और वसुंधरा छेत्र मैं अब तक हुई 19 घटनाएं जिसमे मोटरसाइकिल चोरी ,चैन लूटना ,घर मैं चोरी कर कीमती गहने और नकदी चोरी करना शामिल है .

सबसे बड़ा आरोप इंद्रापुरम पुलिस पे ये है की ऍफ़आईआर लिखने मैं आम जनता को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है .जानिये क्या क्या घटनाए हुई :

1. 01.11.2021 को शक्ति खंड मैं रहने वाले योगेश कुमार के घर मैं हुई लाखो की चोरी ,जिसमे 70000 कैश ,और चांदी के जेवर थे 

एक ही दिन  मैं निति खंड चौकी और अभय खंड चौकी अंतर्गत हुई 3 चोरिया 


2. 03.11.2021 शक्ति खंड से कमलेश की पल्सर चोरी .

3. 03.11.2021 को  अहिंसा खंड से अनु गुप्ता की एक्टिवा चोरी .

4. 03.11.2021 को ही ज्ञान खंड से अमित सिंघल की गाड़ी का शीशा तोड़कर मोबाइल हुए चोरी .

एक ही दिन मैं गाड़ी का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी की 3 घटनाए 



5. 04.11.2021 को ही ज्ञान खंड से नवीन अग्गरवाल की गाड़ी का शीशा तोड़कर गिफ्ट और ईंसीएम् कीमत 60000 हुआ चोरी 

06. 04.11.20211 को ही ऑरेंज कंट्री से. पवन शर्मा की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी .

07. 04.11.2021 को अपूर्व शुक्ला की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप हुआ चोरी 

08. 07.11.2021 को शिप्रा चौकी अंतर्गत अपने आप को फर्जी पुलिस बताकर महिला से मर्डर हुआ है ये कहकर ,भय फैलाकर 20 ग्राम की सोने की चैन उतरवाने का मामला सामने आया .

09. 08.11.2021 वसुंधरा से शशि भुषड की सेक्टर 11 से स्कूटी चोरी .

10. 08.11.2021 इंद्रापुरम से विजय सेल्स के बहार से विक्रम की बाइक चोरी .

11. 08.11.2021 को शक्ति खंड के रहने वाले सौरभ कालरा के घर से लाखो की चोरी .

12. 09.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 5 से संदीप कुमार की स्विफ्ट कार चोरी .

13. 09.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 1 से सुदीप्तो दत्ता की अपाचे बाइक चोरी .

14. 09.11.2021 को इंद्रापुरम के राहुल यादव की गाडी का शीशा तोड़कर कीमती ईं सी एम  चोरी .

15 10.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 5 से अर्पित कुमार की बुलेट चोरी 

16  11.11.2021 को इंद्रापुरम मैं भरत कांडपाल की डी मॉल से स्कूटी चोरी 

17. 12.11.2021 को हैबिटैट सेंटर से मोहित श्रीवास्तव की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी .

18. 12.11.2021 को वैभव खंड से दिनेश की बुलेट चोरी .




19. 11.11.2021. गौरव शर्मा वसुंधरा सेक्टर 2 बी मैं हुई लाखो की चोरी ,खबर दिखाने के बाद की गयी एफआईआर , चोरी हुई 05-11-2021 से 09 के बीच हुई चोरी 


थाना इंद्रापुरम बीते कुछ दिनों मैं आरोपों के घेरे मैं रहा है . 


> नॉएडा के लीलू ने इंद्रापुरम थाने के 4 अज्ञात पुलिस कर्मिओ पे लगाया अपहरण  और जबरन चेक साइन का  आरोप. लगाया जिसमे की एसएचओ मनीष बिष्ट की गाडी सीसीटीवी मैं कैद हुई ,पीड़ित ने अब मुख्य  मंत्री पोर्टल पे भी शिकायत की है .




> अभय खंड में बीमा कंपनी की विकास अधिकारी नेहा सिन्हा से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने काफी देर बाद के बाद रिपोर्ट दर्ज की।

> जीएसटी अधिकारी बताकर डॉक्टर डॉ. प्रवीण सिंह  जिनका प्रहलादगढ़ी मैं क्लिनिक है , 10 लाख रुपये वसूले. 20 अक्तूबर से 3 लोग उनके क्लिनिक के पास  पूछताछ कर रहे थे .25 अक्तूबर को तीनों लोग फिर से उनके घर पहुंचे और परिवार के लोगों से पूछताछ की , डॉ. प्रवीण सिंह को दिल्ली तक पीछा करके उनके दोस्त के यहां पहुंचकर बन्दूक के बल पे 10 लाख रुपए लूटे . डॉक्टर डॉ. प्रवीण सिंह की तहरीर पे 
पुलिस से बात करने पे पता चला के जांच की जा रही है .












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...