गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

ऐटीएम् मशीन काटकर कैश चुराने वाले 5 चढ़े इंद्रापुरम पुलिस के हथ्थे

 


आरोपिओ ने बताया के 3 महीने पहले भी पकडे गए थे लेकिन नॉएडा पुलिस ने 20 लाख रुपए लेकर छोड़ दिआ 


थाना इंद्रापुरम : इंद्रापुरम पुलिस ने एटीएम काटकर कैश चोरी करने वाले गिरोह के  5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से दिल्ली-एनसीआर समेत कई  प्रदेशों के एटीएम को निशाना बनाते आ रहे हैं।आरोपियों के पास से 10 अलग अलग कंपनियों के मोबाइल फ़ोन ,1 सिम कार्ड ,1 टाटा सफारी ,1 ईको स्पोर्ट ,1 बुलेट ,16 एटीएम कार्ड ,1 लैपटॉप ,4 मोहोर ,6 पेन ड्राइव ,4 मेमोरी कार्ड , 4 मेमोरी कार्ड रीडर ,2 हार्ड डिस्क ,2 रेम ,1 वाय फाए कीबोर्ड ,1 हार्ड डिस्क केबल बरामद हुए .

           अपराध को ऐसे देते थे अंजाम 

अभियुक्त शाहनवाज और उसका साथी कमल जो की दोनों bca पास है जमीर जो की 11 पास है एक्सिस या टाटा इंडिकेश मशीन की विंडो को पेन ड्राइव लगाकर जैकपोट आईएएसओ  सॉफ्टवेयर से हैक करलेते थे ,विकर एप्लीकेशन का उपयोग करके कोडिंग भेजकर मशीन के पास खड़े अपने साथियो की मदद से मशीन से सारा पैसा निकाल लेते थे .


इंद्रापुरम पुलिस के अनुसार : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोगो को  तीन महीने पहले भी नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन छोड़ने के नाम पर उनसे क्रेटा कार और 20 लाख रुपये लिए गए, तो आप भी हमसे पैसे लेलो और हमे छोड़ दो।आरोपियों का यह बयान सामने आते ही जिले के पुलिस अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया।

इंद्रापुरम पुलिस के अनुसार 3 महीने पहले आरोपियों को जब पकड़ा तब उनके पास से क्रेटा कार और 10 लाख रुपए बरामद हुए थे ,लेकिन आरोपियों ने घूस का लालच देकर 20 लाख रुपए मैं सौदा तय किआ ,लेकिन पुलिस उनकी क्रेटा कार भी ले गयी .वही कार लेजाते समय सीसीटीवी मैं पुलिस कैद हो गयी ,जिसका दावा इंद्रापुरम पुलिस कर रही है की फुटेज उनके पास है .

डीजीपी मुख्यालय को कराया गया अवगत 

इंद्रापुरम  पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद एडीजी इंटेलीजेंस ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद प्रदेश मुख्यालय पर नोएडा और गाजियाबाद पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। 





लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था ने भी मामला संज्ञान मैं लिआ 

आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच सौंपी गई है। जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


नॉएडा और ग़ाज़िआबाद पुलिस की तकरार है पुरानी 

1- कुछ समय पहले नोएडा पुलिस के एक दरोगा जी ने साहिबाबाद के एक कारोबारी को बंधक बनाकर रकम वसूली थी। इस संबंध में साहिबाबाद पुलिस ने नॉएडा के दरोगा जी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

2- नॉएडा  के रहने वाले जीतेन्द्र और उसके ताऊ और पिताजी ने 23 अक्टूबर 2021 मैं नॉएडा थाना फेस 3 मैं शिकायत दर्ज कराइ कि  इंदिरापुरम पुलिस 12 घंटे अवैध हिरासत मैं रखा और 5 लाख के चेक साइन कराए ,इंद्रापुरम पुलिस के 4 अज्ञात पुलिस कर्मियों पे अपहरण का मुकदमा भी दर्ज हुआ ,जिसमे फुटेज मैं इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट की गाड़ी साफ़ दिखाई दी .पुलिस जांच जारी है .



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...