गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

ऐटीएम् मशीन काटकर कैश चुराने वाले 5 चढ़े इंद्रापुरम पुलिस के हथ्थे

 


आरोपिओ ने बताया के 3 महीने पहले भी पकडे गए थे लेकिन नॉएडा पुलिस ने 20 लाख रुपए लेकर छोड़ दिआ 


थाना इंद्रापुरम : इंद्रापुरम पुलिस ने एटीएम काटकर कैश चोरी करने वाले गिरोह के  5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से दिल्ली-एनसीआर समेत कई  प्रदेशों के एटीएम को निशाना बनाते आ रहे हैं।आरोपियों के पास से 10 अलग अलग कंपनियों के मोबाइल फ़ोन ,1 सिम कार्ड ,1 टाटा सफारी ,1 ईको स्पोर्ट ,1 बुलेट ,16 एटीएम कार्ड ,1 लैपटॉप ,4 मोहोर ,6 पेन ड्राइव ,4 मेमोरी कार्ड , 4 मेमोरी कार्ड रीडर ,2 हार्ड डिस्क ,2 रेम ,1 वाय फाए कीबोर्ड ,1 हार्ड डिस्क केबल बरामद हुए .

           अपराध को ऐसे देते थे अंजाम 

अभियुक्त शाहनवाज और उसका साथी कमल जो की दोनों bca पास है जमीर जो की 11 पास है एक्सिस या टाटा इंडिकेश मशीन की विंडो को पेन ड्राइव लगाकर जैकपोट आईएएसओ  सॉफ्टवेयर से हैक करलेते थे ,विकर एप्लीकेशन का उपयोग करके कोडिंग भेजकर मशीन के पास खड़े अपने साथियो की मदद से मशीन से सारा पैसा निकाल लेते थे .


इंद्रापुरम पुलिस के अनुसार : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोगो को  तीन महीने पहले भी नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन छोड़ने के नाम पर उनसे क्रेटा कार और 20 लाख रुपये लिए गए, तो आप भी हमसे पैसे लेलो और हमे छोड़ दो।आरोपियों का यह बयान सामने आते ही जिले के पुलिस अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया।

इंद्रापुरम पुलिस के अनुसार 3 महीने पहले आरोपियों को जब पकड़ा तब उनके पास से क्रेटा कार और 10 लाख रुपए बरामद हुए थे ,लेकिन आरोपियों ने घूस का लालच देकर 20 लाख रुपए मैं सौदा तय किआ ,लेकिन पुलिस उनकी क्रेटा कार भी ले गयी .वही कार लेजाते समय सीसीटीवी मैं पुलिस कैद हो गयी ,जिसका दावा इंद्रापुरम पुलिस कर रही है की फुटेज उनके पास है .

डीजीपी मुख्यालय को कराया गया अवगत 

इंद्रापुरम  पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद एडीजी इंटेलीजेंस ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद प्रदेश मुख्यालय पर नोएडा और गाजियाबाद पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। 





लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था ने भी मामला संज्ञान मैं लिआ 

आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच सौंपी गई है। जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


नॉएडा और ग़ाज़िआबाद पुलिस की तकरार है पुरानी 

1- कुछ समय पहले नोएडा पुलिस के एक दरोगा जी ने साहिबाबाद के एक कारोबारी को बंधक बनाकर रकम वसूली थी। इस संबंध में साहिबाबाद पुलिस ने नॉएडा के दरोगा जी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

2- नॉएडा  के रहने वाले जीतेन्द्र और उसके ताऊ और पिताजी ने 23 अक्टूबर 2021 मैं नॉएडा थाना फेस 3 मैं शिकायत दर्ज कराइ कि  इंदिरापुरम पुलिस 12 घंटे अवैध हिरासत मैं रखा और 5 लाख के चेक साइन कराए ,इंद्रापुरम पुलिस के 4 अज्ञात पुलिस कर्मियों पे अपहरण का मुकदमा भी दर्ज हुआ ,जिसमे फुटेज मैं इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट की गाड़ी साफ़ दिखाई दी .पुलिस जांच जारी है .



बुधवार, 24 नवंबर 2021

भ्रष्टाचार पे भ्रस्टाचार

                 भ्रष्टाचार पे भ्रस्टाचार 



Ssp Ghaziabad Pawan kumar






गाजियाबाद : भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में पांच कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. 16 नवंबर को खोड़ा कॉलोनी में दो गुटों में मारपीट हो गई थी। मामले को सुलझाने के लिए खोड़ा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार व आरक्षक सोमवीर सिंह ने दोनों पक्षों से रिश्वत की मांग की थी.


जब मामला एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया, तो जांच की गई और दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया। जिसके बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया और इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.




भ्रष्टाचार के एक अन्य आरोप में मोदीनगर थाने के एक हेड कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है. राजीव कुमार ने एक शराब दुकान के मालिक को फोन कर रिश्वत के तौर पर शराब की कुछ बोतलें मांगी थीं. बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गया जिसके बाद एसएसपी ने कुमार को सस्पेंड कर दिया। लापरवाही के मामलों में दो सिपाहियों को निलंबन का सामना करना पड़ा।



गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर पुलिस एसएचओ को जानकारी दिए बिना एक घर में दबिश देने और परिवार के साथ अभद्रता करने पर एसएसपी ने लोनी बॉर्डर थाने के तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल मोहम्मद इनाम, सिपाही सोविंद्र सिंह और मनवीर सिंह हुड्डा पर त्वरित कार्रवाई की।

रविवार, 21 नवंबर 2021

बागपत पुलिस के सराहनीय कार्य

जनपद बागपत पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में  किये गए सराहनीय कार्य



1. प्रभारी निरीक्षक थाना खेकड़ा -श्री मगनवीर सिंह गिल -अक्टूबर माह मैं हुई पेरीफेरल पर लूट व नवम्बर माह मैं ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर किआ पर्दाफाश 

गजेंद्र सिंह 

थाना छपरौली  गजेंद्र सिंह के कई सराहनीय कार्य 




2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 16-11-2021 को थाने के मु0अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित व 15 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त ब्रहमपाल उर्फ क्वालिस को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद।


3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 11-11-2021 थाने के अ0सं0 361/2021 धारा 302/506/120बी/34 भादवि में हत्या में वांछित 02अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मो0सा0 पेशन प्रो बरामद।

                

4. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद।

5. वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना छपरौली -श्री गजेंद्र सिंह द्वारा 17-10-2021 को टीम द्वारा थाने के मु0अ0सं0 339/21 धारा 302/394/120बी/34/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 अन्य शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस एवं एक मो0सा0 बरामद किआ .


महिपाल सिंह
6. है0का0 65. महिपाल सिंह थाना बड़ौत -अक्टूबर माह मैं बड़ौत मैं चोरी हुए 7 लैपटॉप व अन्य उपकरड़  की घटना की सफल अनावरण करने मैं सयोग किआ .

किरणपाल भाटी

7. का0 235 किरणपाल भाटी थाना बिनोली -अक्टूबर माह मैं फर्जी अपहरण की घटना का सफल अनावरण करने मैं सहयोग किआ .

मनीषा शर्मा 




8. म0का0 82 मनीषा शर्मा थाना दोघट -अक्टूबर माह मैं अपहरण हुई अपृहता का सकुशल बरामद करने मैं सहयोग किआ .




शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

49 नॉएडा पुलिस :वॉट्सएप के जरिए चलाए जा रहे एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़

अनुराग, दानवेंद्र और शैलेंद्र यादव


 49 नॉएडा पुलिस :नोएडा पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ शहर में वॉट्सएप के जरिए चलाए जा रहे एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने कहा कि तीन महिलाओं को भी पकड़ा गया है और रैकेट में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.



पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ग्राहकों के साथ काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका चौथा साथी फरार है।" प्रवक्ता ने कहा, "इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।" अधिकारी के मुताबिक, डीलरों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे ऑनलाइन और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों तक पहुंचे। प्रवक्ता ने कहा, "डीलरों ने व्हाट्सएप के माध्यम से संभावित ग्राहकों से संपर्क किया और यदि कोई सौदा तय हो गया, तो उन्होंने प्रति ग्राहक 3,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है ,जिसमें से 1,000 रुपये शामिल महिलाओं के पास जाते थे ।"


गिरफ्तार लोगों की पहचान अनुराग, दानवेंद्र और शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है, पुलिस ने कहा, उन्होंने आरोपियों के पास से 3,500 रुपये और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने कहा कि सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

खुलासा :छोटे भाई की पत्नी पर थी गन्दी नज़र,भतीजे को किआ अगवा

 




थाना इंदिरापुरम : रिश्ते मानवीय भावनाओं का प्रतीक होते है। एक ओर जहां हमारे जीवन में कुछ रिश्ते खून के होते है वही कुछ रिश्ते भावनाओं से बने होते है जो कभी-कभी खून के रिश्तों से भी ज्यादे महत्वपूर्ण होते है। रिश्तों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा हो जायेगा वास्तव में रिश्तों का कोई दायरा नही होता। एक रिश्ता प्रेम तथा विश्वास पर आधारित होता है, जिसे हम अपने कार्यों द्वारा सींचते है.

रिश्तो को तार तार करने वाली घटना इंद्रापुरम मैं सामने आई है .जहा बड़े भाई प्रीतम अहिरवार जो की बरखेरा चैन मध्य प्रदेश का निवासी की नज़र छोटे भाई की धरम पत्नी पर थी और उनकी आपस मैं बात भी होती थी . इसकी जानकारी पति और परिवार को हो गई,जिसके बाद नाराज़ पति ने पत्नी का मोबाइल और बातचीत बंद कर दी। बातचीत बंद होने से ही आरोपी प्रीतम काफी परेशान हो गया था,और उसने अपने छोटे भाई की पत्नी के बच्चे को अगवाह करने की खतरनाक साजिश को अंजाम देने की योजना बना डाली .

बातचीत बंद होने से था परेशान ,उठाया ये कदम 

प्रीतम इंदिरापुरम में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। बच्चे को अगवा करने से पहले रविवार की रात वह इलाके के बरातघर में  ही रुका था। इसके बाद वहीं सो गया। दोपहर से ही वह बच्चे को अगवा करने की योजना बनाने में लग गया।  बातचीत बंद होने के बाद प्रीतम ने सोमवार शाम 7:30 बजे साढ़े तीन साल के भतीजे को अगवा कर लिया।माँ बाप ने आसपास गली मोहल्ले में काफी तलाश की मगर बच्चे का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद चिंतित बच्चे के माता पिता ने अभय खंड चौकी मैं घटना की सूचना दी. अभय खंड चौकी इंचार्ज नरेश सिंह ने एसओजी टीम के साथ कॉलोनी के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये .इंदिरापुरम पुलिस के अभय खंड चौकी इंचार्ज नरेश सिंह ने 15 घंटे के अंदर काला पत्थर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया।सख्ती से पूछताछ में बताया कि छोटे भाई की पत्नी से बोलचाल बंद होने के बाद उसपे दवाव बनाने के लिए उसने उसके बेटे को अगवा किया था।



शनिवार, 13 नवंबर 2021

क्राइम :इंद्रापुरम का नवम्बर का अभी तक का रिपोर्ट कार्ड ,दहशत मैं लोग



 थाना इंद्रापुरम :दिनांक 1 नवंबर से आज दिनांक 13 तक इंद्रापुरम और वसुंधरा छेत्र मैं अब तक हुई 19 घटनाएं जिसमे मोटरसाइकिल चोरी ,चैन लूटना ,घर मैं चोरी कर कीमती गहने और नकदी चोरी करना शामिल है .

सबसे बड़ा आरोप इंद्रापुरम पुलिस पे ये है की ऍफ़आईआर लिखने मैं आम जनता को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है .जानिये क्या क्या घटनाए हुई :

1. 01.11.2021 को शक्ति खंड मैं रहने वाले योगेश कुमार के घर मैं हुई लाखो की चोरी ,जिसमे 70000 कैश ,और चांदी के जेवर थे 

एक ही दिन  मैं निति खंड चौकी और अभय खंड चौकी अंतर्गत हुई 3 चोरिया 


2. 03.11.2021 शक्ति खंड से कमलेश की पल्सर चोरी .

3. 03.11.2021 को  अहिंसा खंड से अनु गुप्ता की एक्टिवा चोरी .

4. 03.11.2021 को ही ज्ञान खंड से अमित सिंघल की गाड़ी का शीशा तोड़कर मोबाइल हुए चोरी .

एक ही दिन मैं गाड़ी का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी की 3 घटनाए 



5. 04.11.2021 को ही ज्ञान खंड से नवीन अग्गरवाल की गाड़ी का शीशा तोड़कर गिफ्ट और ईंसीएम् कीमत 60000 हुआ चोरी 

06. 04.11.20211 को ही ऑरेंज कंट्री से. पवन शर्मा की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी .

07. 04.11.2021 को अपूर्व शुक्ला की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप हुआ चोरी 

08. 07.11.2021 को शिप्रा चौकी अंतर्गत अपने आप को फर्जी पुलिस बताकर महिला से मर्डर हुआ है ये कहकर ,भय फैलाकर 20 ग्राम की सोने की चैन उतरवाने का मामला सामने आया .

09. 08.11.2021 वसुंधरा से शशि भुषड की सेक्टर 11 से स्कूटी चोरी .

10. 08.11.2021 इंद्रापुरम से विजय सेल्स के बहार से विक्रम की बाइक चोरी .

11. 08.11.2021 को शक्ति खंड के रहने वाले सौरभ कालरा के घर से लाखो की चोरी .

12. 09.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 5 से संदीप कुमार की स्विफ्ट कार चोरी .

13. 09.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 1 से सुदीप्तो दत्ता की अपाचे बाइक चोरी .

14. 09.11.2021 को इंद्रापुरम के राहुल यादव की गाडी का शीशा तोड़कर कीमती ईं सी एम  चोरी .

15 10.11.2021 को वसुंधरा सेक्टर 5 से अर्पित कुमार की बुलेट चोरी 

16  11.11.2021 को इंद्रापुरम मैं भरत कांडपाल की डी मॉल से स्कूटी चोरी 

17. 12.11.2021 को हैबिटैट सेंटर से मोहित श्रीवास्तव की गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी .

18. 12.11.2021 को वैभव खंड से दिनेश की बुलेट चोरी .




19. 11.11.2021. गौरव शर्मा वसुंधरा सेक्टर 2 बी मैं हुई लाखो की चोरी ,खबर दिखाने के बाद की गयी एफआईआर , चोरी हुई 05-11-2021 से 09 के बीच हुई चोरी 


थाना इंद्रापुरम बीते कुछ दिनों मैं आरोपों के घेरे मैं रहा है . 


> नॉएडा के लीलू ने इंद्रापुरम थाने के 4 अज्ञात पुलिस कर्मिओ पे लगाया अपहरण  और जबरन चेक साइन का  आरोप. लगाया जिसमे की एसएचओ मनीष बिष्ट की गाडी सीसीटीवी मैं कैद हुई ,पीड़ित ने अब मुख्य  मंत्री पोर्टल पे भी शिकायत की है .




> अभय खंड में बीमा कंपनी की विकास अधिकारी नेहा सिन्हा से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने काफी देर बाद के बाद रिपोर्ट दर्ज की।

> जीएसटी अधिकारी बताकर डॉक्टर डॉ. प्रवीण सिंह  जिनका प्रहलादगढ़ी मैं क्लिनिक है , 10 लाख रुपये वसूले. 20 अक्तूबर से 3 लोग उनके क्लिनिक के पास  पूछताछ कर रहे थे .25 अक्तूबर को तीनों लोग फिर से उनके घर पहुंचे और परिवार के लोगों से पूछताछ की , डॉ. प्रवीण सिंह को दिल्ली तक पीछा करके उनके दोस्त के यहां पहुंचकर बन्दूक के बल पे 10 लाख रुपए लूटे . डॉक्टर डॉ. प्रवीण सिंह की तहरीर पे 
पुलिस से बात करने पे पता चला के जांच की जा रही है .












मंगलवार, 9 नवंबर 2021

दिवाली की रात हुई हत्या का पुलिस ने किआ खुलासा

 


थाना सिहानी गेट : पटेल नगर के बुजुर्ग दंपती अशोक जैदका और मधु जैदका की हत्या का ग़ाज़ीआबाद  पुलिस ने किआ  खुलासा। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में रॉयल एनफील्ड शोरूम के मालिक रोहित नरूला समेत चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। 

           अशोक जैदका पत्नी मधु जैदका



अशोक जैदका पत्नी मधु जैदका के साथ पटेल नगर रहते थे। उनकी बड़ी बेटी नीति की शादी पुणे हुई व छोटी बेटी श्रुति की शादी नोएडा में हुई है. बजरिया में दवाइयों का कारोबार करने वाले अशोक जैदका 18 साल पहले वह लकवाग्रस्त हो गए थे. दिवाली पूजन के बाद उनकी व उनकी पत्नी की सिर पर वार करके  हत्या कर दी गई। फोन न उठाने पर छोटी बेटी ने धोबी को घर भेजा तो घटना को पता चला।




रोहित के संपत्ति विवाद में मृतक अशोक जैदका गवाह थे। गवाही से मुकरने व एक करोड़ की देनदारी से बचने के लिए रोहित ने नौकर सुंदर से हत्या कराई थी। 

कुछ दिनों पहले नौकर का भी बिल्डिंग के किराए को लेकर मृतक दंपती से विवाद हुआ था। रोहित नरूला हत्या के बाद पीड़ित परिवार के साथ रहकर झूठी सहानुभूति जता रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरड 





मंगलवार, 2 नवंबर 2021

बच्चों को डेंगू बुखार से बचाने के उपाय

          जाने डेंगू के बचाव के लिए क्या क्या करे 

संपादक सच्चा युग भूदेव दीक्षित 

डेंगू बुखार, जिसे आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के रूप में भी जाना जाता है, एक फ्लू जैसी बीमारी है, जो डेंगू वायरस के कारण होती है।







पानी जमा न होने दें

- घर में किसी भी जगह में पानी को जमा न होने दे। हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें।


पानी को अगर स्टोर करके रख रहे हैं तो उसे ढक कर रखें।

- आसपास के एरिया में भी पानी को जमा न होने दें।

- फिलहाल के लिए गमलों को अवोइड करें।

- अगर जानवरों के लिए पानी डाल भी रहे हैं तो उसे हर दूसरे दिन चेंज करें।



अपनी सुरक्षा अपने हाथ

- मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने।

- आपके घर में ज्यादा मच्छर हैं तो दिन में भी मॉस्कीटो रिपेलेंट का प्रयोग करें।

- कूलर का पानी रोज बदलें या बिना पानी के कूलर चलाएं।

- ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां साफ सफार्इ ना हो।

- रात को सोने से पहले बॉडी पर क्रीम लगा लें।

- हलके रंग के कपड़े पहने की कोशिश करें। हाफ पेंट्स को इग्नोर करें।



बेड के नीचे और कम रोशनी वालों जगहों पर मच्छर मारने वाली दवा को स्प्रे करें।

जरूरी बातें

- फिलहाल के लिए स्ट्रीट फूड को अवोइड करें।

- पानी उबाल कर पीने की कोशिश करें।

- फ्रेश फूड खाएं।

- साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखें।

- किसी से भी अपनी खाना या फिर कपड़ों को शेयर न करें।

- खाना खाने से पहले हैंड वॉश जरूर करें।


डेंगू के लक्षण

आमतौर पर डेंगू बुखार के लक्षणों में एक साधारण बुखार होता है और किशोरों एवं बच्चों में इसकी आसानी से पहचान नहीं की जा सकती। डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है, जिसके साथ इनमें से कम से कम दो लक्षण होते हैं:



  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी लगना
  • आंखों के पीछे दर्द
  • ग्रंथियों में सूजन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना

तीन प्रकार के बुखार होते हैं, जिनसे व्यक्ति को खतरा होता है, जो इस प्रकार हैं – हल्का डेंगू बुखार, डेंगू रक्तस्रावी बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम।

  • हल्का डेंगू बुखार - इसके लक्षण मच्छर के दंश के एक हफ्ते बाद देखने को मिलते हैं और इसमें गंभीर या घातक जटिलताएं शामिल हैं।
  • डेंगू रक्तस्रावी बुखार - लक्षण हल्के होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे कुछ दिनों में गंभीर हो सकते हैं।
  • डेंगू शॉक सिंड्रोम - यह डेंगू का एक गंभीर रूप है और यहां तक कि यह मौत का कारण भी बन सकता है।


डेंगू का उपचार

डेंगू के लिए अभी तक किसी वैक्सीन या टीके का आविष्कार नहीं हो सका है, लेकिन यह घबराने की बात नहीं है। अगर हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करते जाएं, तो इस रोग से निदान पाने में हम सफल हो सकते हैं। प्रांभिक स्थिति में रोगी को पैरासीटामॉल देने से आराम मिल सकता है। रोगी को डिस्परीन नहीं देनी चाहिए। रोगी को तरल पदार्थ भरपूर देना चाहिए और ओआरएस का घोल भी समय-समय पर देना चाहिए। अगर फिर भी तबीयत ज़्यादा बिगड़ती दिख रही हो तो 5 दिन के भीतर रोगी की जांच करवानी चाहिए और चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...