सीओ अभय कुमार मिश्रा |
अपना घर चलाने के लिए किआ करते थे चोरी ,अब खानी पड़ेगी जेल की हवा , 2 वाहन चोर गिरफ्तार
थाना इंद्रापुरम : इंद्रापुरम मैं चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर शनिवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।इंद्रापुरम में लगातार चोरी की वारदात हो रही थी ,इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कारवाही की ।इंद्रापुरम और वसुंधरा मैं बीते दिनों चोरी व वाहन चोरी की दर्जनों घटनाएं हुई हैं।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा से चोरी करने वालो को दबोचा .सख्ती से पूछताछ करने पे अभियुक्तों ने बताया एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करके उन्हें लोगों को कम दामों पर बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. अभय खंड चौकी प्रभारी बी सी शर्मा ने बताया अपराधियों के पास से 04 आटो, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक एस्टीम कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, एक डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक टीवीएस स्कूटी सहित कुल 12 वाहन एवं एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक नाजायज चाकू तथा विभिन्न वाहनों की 29 चाबियों तथा वाहनों के लाक तोडने वाली मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों प्रदीप सिंह पुत्र शिवराम सिंह उम्र 22 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी 25 फुटा रोड आर्यभट्ट स्कूल के पास गांव बहरामपुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद स्थाई पता गांव कचौरा रोड हरदासपुर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ,रोहित कुमार पुत्र भगवान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी 25 फुटा रोड आर्यभट्ट स्कूल के पास गांव बहरामपुर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद स्थाई पता गांव धर्मपुर टप्पा बैस थाना जरीफनगर जिला बदायूं । थाना इंद्रापुरम द्वारा उचित कारवाही की जा रही है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें