प्रीती |
थाना साहिबाबाद : एयर फोर्स स्टेशन के जब रोड पर महिला प्रीति अपने बेटे और देवर के साथ बाइक पर जा रही थी. उसी समय पीछे से महिला पे ताक रख्खे दो बदमाश बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और भागने लगे. तभी बदमाशों ने महिला को धक्का दिया, जिससे वह तीनों बाइक सहित नीचे गिर गए और उन्हें चोट भी आई .
नीचे गिर जाने के बाद महिला के चेहरे पर चोट आई. चोट खाने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और गिरते-गिरते एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया जिससे बदमाश भी बाइक सहित नीचे गिर गए. इसके बाद महिला और उसके देवर ने बदमाशों की पिटाई की और लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ कर साहिबाबाद थाने ले गए. पुलिस अब दोनों बदमाशों पर आगे की कानूनी कारवाही कर कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें