गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

हनी ट्रैप खुलासा

 


गाजियाबाद पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया ,जहा आम लोगों को अश्लील वीडियो कॉल करके उन्हें हनी ट्रैप मै फसाते थे.इस मामले में पुलिस ने आदमी सहित 4 महिलाओ  को गिरफ्तार किया है.

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह  गिरोह 2 वर्षों से  एनसीआर में सक्रिय है. लड़कियों को 20 से  ₹25000 महीने की सैलरी दी जाती थी और कॉलिंग कराइ जाती थी .मामले का खुलासा ऐसे हुआ जब  गुजरात के व्यापारी से जिसका नाम तुषार है , इस गिरोह के सदस्यों ने उसे ब्लैकमेल कर ₹80 लाख रुपये  अपने अकाउंट में जमा करा लिए. इसके बाद व्यापारी ने तहरीर दी जांच की गई तो पता चला इस मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया.पकड़े जाने वालो मैं 1.योगेश गौतम (गैंग का सरगना ) थाना नंदग्राम,2.सपना योगेश की पत्नी का काम  था पोर्न साइट्स पर आईडी बनाकर लोगो को फ़सानां ,3.निकिता थाना सिहानी गेट जिसका काम कालिंग करना था ,4.निधि थाना कोतवाली :काम कालिंग करना ,5.प्रिया थाना कोतवाली :काम कालिंग करना .

योगेश गौतम 


जांच मैं सामने आया कि यह लोग stripchat.com नामक पोर्न वेबसाइट पर  फर्जी आईडी बनाकर आम सीधे साधे लोगो  को न्यूड वीडियो कॉल करके उनकी न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे. पुलिस ने आईटी मुकदमा दर्ज कर उनके पास से मोबाइल लैपटॉप बरामद करके  बैंक खातों की जानकारी जुटाई.


बरामदगी :

4 मोबाइल ,01 अदद चेक ,03 चेक बुक ,02 पासपोर्ट ,03 एटीएम कार्ड,03 पेन कार्ड ,06 वेब कैमरा ,03 आधार कार्ड ,06 लैपटॉप ,2 जोड़ी पायल ,2 कमर गुच्छा ,1 ईयर रिंग ,1 अंगूठी ,8000 रुपए कैश 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...