लूट व चोरी का अड्डा बना इंद्रापुरम छेत्र
गाजियाबाद में एक आधुनिक टाउनशिप इंदिरापुरम, एनसीआर क्षेत्र में एक लोकप्रिय रियल्टी गंतव्य है। एक आदर्श आवासीय इलाका, इंदिरापुरम देश की राजधानी नई दिल्ली से केवल 18 किमी दूर है। इसकी पूरी तरह से योजना बनाई गई है और इसे सात ब्लॉकों में विभाजित किया गया है। गाजियाबाद में यह इलाका कभी धूल भरा, सुनसान इलाका हुआ करता था, लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आया है। लेकिन चोरी और लूट की घटनाए रुकने का नहीं ले रही नाम .
थाना इंद्रापुरम:नगर में 18 दिन के भीतर लूट और चोरी के 24 घटनाओं हुई जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच जारी रहने की बात कह रहे हैं। मामले में एसपी ज्ञानेंद्र जी कहते हैं कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस काम कर रही है. पिछले 18 दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिले में तकरीबन दो दर्जन घरों में लूट व चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।किसी एक का भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसके साथ ही लूट समेत अन्य मामलों में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। बेरोजगारी के चलते बाइक चोरी, दुकान-घरों से चोरी व लूट-पाट की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की किरकिरी करा रही है। चिंताजनक बात यह है, कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
अक्टूबर 2021 की दिनांक 01-10-2021 से 18-10-2021 का घटनाओ का विवरड :
1. दिनांक 1.10.2021 सेक्टर 1 मैं रहने वाले रणजीत की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर चोरी हुई .
2. दिनांक 3.10.2021 ज्ञान खंड 4 मैं रहने वाले राम किशन जी गाडी का शीशा तोड़कर ईसीएम चोरी हुआ .
3. दिनांक 4.10.2021 न्यायखंड मैं रहने वाले प्रमोद की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर हुई चोरी .
4. दिनांक 5.10.2021 शिप्रा मॉल के पास ऋषि कपूर जी की शिकायत दर्ज हुई जो की घटना 28-09-2021 को उनकी पुत्री के साथ इंद्रापुरम मैं घटित हुई ,जिसमे ऑटो संचालक ने महिला से फ़ोन और 5000 रुपए लूटे .
5. दिनांक 5.10.2021 ज्ञान खंड 1 मैं रहने वाले संजय सोनी की क्रेटा गाड़ी चोरी हुई .
6. दिनांक 8.10.2021 वसुंधरा सेक्टर 13 के कमल जी की फोर्ड इको स्पोर्ट चोरी हुई .
7 दिनांक 8.10.2021 सेक्टर 1 वसुंधरा से जीतेन्द्र जी की स्प्लेंडर चोरी हुई .
8. दिनांक 10.10.2021 शिप्रा मार्किट से गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप व बैग चोरी हुआ .
9. दिनांक 11.10.21 एपेक्स तिराहे से अशरीन की गाडी चोरी हुई .
10. दिनांक 11.10.2021 को शिप्रा सनसिटी से अंकित पांडेय से गले की सोने की चैन लूटी गयी .
11. दिनांक 11.10.2021 शक्ति खंड 3 इंद्रापुरम से रामशंकर की बुलेट चोरी हुई .
12. दिनांक 12.10.2021 अनुजपाल का मोबाइल चोरी हुआ .
13. दिनांक 12.10.2021 शक्ति खंड 4 के सीबी वर्गीस की स्कार्पियो चोरी हुई .
14. दिनांक 12.10.2021 इंद्रापुरम स्तिथ प्रेसिडियम स्कूल के सामने से गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी हुआ .
15. दिनांक 13.10.2021 आदित्य मॉल के सामने से गाड़ी का शीशा तोड़कर मयंक का लैपटॉप चोरी हुआ .
15. दिनांक 13.10.2021 गौर ग्रीन चौक से पंकज का फ़ोन छीना .
16. दिनांक 14.10.2021 प्रणय का जयपुरिआ के सामने से गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी हुआ .
17. दिनांक अभय खंड 3 अंशुक दत्त से सोने की चैन की लूट की वारदात हुई .
18. दिनांक 15.10.2021 विवि शर्मा से अभय खंड से गाड़ी का शीशा तोड़कर मोबाइल चोरी हुआ .
19. दिनांक 16.10.2021 को काला पथ्थर से आरसी मित्तल के 1500 रुपए और आई फ़ोन चोरी हुआ.
20. दिनांक 16.10.2021 श्री पाल नगर जी का केंटर चोरी हुआ .
21. दिनांक 16.10.2021 को न्याय खंड 1 में से गले से भावना रावत की सोने की चैन लूटी गयी .
22. दिनांक 17.10.2021 को चन्दन की सेक्टर 5 से स्विफ्ट कार चोरी हुई .
23. दिनांक 18.10.2021 को एटीएस से अहिंसा खंड से मनदीप सिंह की स्कूटी चोरी .
24. दिनांक 18.10.2021 वसुंधरा सेक्टर 2ए से सुभाष चंद्र की मोटरसाइकिल चोरी हुई .
ये सभी काण्ड इंद्रापुरम चौकी नीतिखंड और अभय खंड मैं सबसे ज्यादा देखे गए है .ये मामले जो अपने देखे ये केवल अक्टूबर के 18 दिनों के है .इंद्रापुरम प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है की पुलिस मौके पर पहुंच के कारवाही कर रही है .जल्द की अप्राधिओं को पकड़ा जाएगा .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें