थाना साहिबाबाद :गाज़िआबाद में बदमाश बेखौफ होकर वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रात के अंधेरे में ही नहीं चोर-बदमाश दिन के समय बीच सड़क तक पर लूट-ठगी करने से चूक नहीं रहे हैं। तमाम दावों के बावजूद पुलिस खाली हाथ ही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 दिनों में चोरी व लूट की 29 वारदात हो चुकी हैं। इससे साफ है कि हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस से बदमाशों का नेटवर्क कहीं ज्यादा मजबूत है। ज्यादातर मामलों में पुलिस केस दर्ज कर बैठ जाती है, जबकि अपना सबकुछ गंवाने वाले सिर पकड़े रह जाते हैं.
केवल अक्टूबर महीने मैं हुई 29 वारदाते
- 03-10-2021 को पंकज की स्प्लेंडर बाइक मोहननगर से चोरी.
- 04-10-2021 को सचिन शर्मा गरिमा गार्डन के रहने वाले की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी .
- 05-10-2021 को प्रदीप की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 05-10-2021 को सुरेंदर की गाड़ी से शीशा तोड़कर ई सी एम् चोरी हुआ .
- 05-10-2021को श्याम पार्क की रेहनी वाली गीता गुप्ता के घर से ग्रहस्त की सभी ज्वेल्लेरी लूटी गयी .
- 05-10-2021 को दिवांशु चंदेल की अल्टो गाड़ी चोरी हुई .
- 06-10-2021 को आकाश डबास की पैशन मोटरसाइकिल चोरी हुई .
- 09-10-2021 को आरिफ की सैंट्रो कार चोरी हुई .
- 09-10-2021 को सुक्रमपाल के घर मैं लूट हुई जिस्मी 40 से 48000 रुपए और 5 फ़ोन चोरी हुई .
- 11-10-2021 को आसिफ की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 11-10-2021 को ओमकार चौधरी की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 11-10-2021 स्याम पार्क के रहने वाले राहुल की डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी हुई .
- 12-10-2021 को मारकूब अंसारी की वैगन आर गाड़ी चोरी .
- 13-10-2021 को संदीप जोशी की एक्टिवा स्कूटी चोरी हुई .
- 13-10-2021 को आदेश त्यागी की गाड़ी चोरी हुई .
- 15-10-2021 को विपिन नागर की हौंडा सिटी गाडी चोरी हुई .
- 15-10-2021 को मंजीत शर्मा की वैगन आर हुई चोरी .
- 16-10-2021 को एमानुएल जोसेफ की एक्टिवा स्कूटी चोरी .
- 18-10-2021 को यादवेंद्र की एक्टिवा चोरी हुई .
- 18-10-2021 को सोहैल राजा की सिविक गाड़ी डी एल ऍफ़ से चोरी हुई .
- 18-10-2021 को रूपम अग्गरवाल की जुपिटर स्कूटी हुई चोरी .
- 19-10-2021 को सुमित की क्रेटा गाड़ी शालीमार गार्डन से चोरी हुई .
- 19-10-2021 को शाहशाद की मारुती इको चोरी हुई .
- 20-10-2021 को कुलदीप की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 20-10-2021 को दविंदर की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 21-10-2021 को शमशाद की स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 21-10-2021 को सलमान की बुलेट चोरी हुई .
- 21-10-2021 को देवक राम की राजबाग से स्प्लेंडर चोरी हुई .
- 22-10-2021 को विजेंद्र की स्प्लेंडर शालीमार से हुई चोरी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें