थाना इंदिरापुरम :पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लूट करने वालो के विरुद्ध चलाए जारहे अभियान मैं सफलता प्राप्त हुई अभियुक्त मय लूटी गयी 04 सोने की चैन व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किआ गया .इंद्रापुरम मैं लूट ,चैन स्नैचिंग व गाड़ी के शीशे तोड़ के सामान चुराने के कई मामले सामने आए .
थाना प्रभारी संजय पांडेय से बात करने पे सामने आया की अपराधी का नाम धर्मेंद्र है ,पुलिस को जानकारी मिली की 02.09.2021 को इंद्रापुरम स्तिथ स्वर्ण जयंती पार्क के पास अपराधी को पकड़ा जा सकता है ,जिसमे की पुलिस को कामयाबी मिली .
थाना इंद्रापुरम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.08.2021 को भी क्षेत्र मे लूटपाट करने वाले 02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए कब्जे से लूटे गये 08 मोबाईल फोन, 4500 रुपये, घटनाओं मे प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल ,1 तमंचा, 01 चाकू बरामद हुए .
थाना प्रभारी इंद्रापुरम संजय पांडेय
अपराध पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है। पुलिस अपराध पर अंकुश के लिए पूरी तरह से सतर्क है। क्षेत्र में अपराध रोकने व अपराधिक वारदात होने पर उसे सुलझाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। पुराने अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की गश्त रात को बढ़ाई गई है। दिन में भी पीसीआर राइडर लगातार गश्त पर रहते है। इसके साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस को तैनात किया गया है। बैंक व माल आदि की निगरानी बढ़ाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें