गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

महिलाओ पर चाकू से वार करने वाला गिरफ्तार

 


थाना लिंक रोड : महिलाओ पर जानलेवा हमला करने वाला सिरफिरा लिंक रोड थाने  की गिरफ्त मैं .पुलिस से बात करने पे पता चला की अपराधी का नाम सोनू उर्फ़ दीपक बताया जा रहा है जो की बिहार का रहने वाला है.रेलवे लाइन के पास से मुखबिर की सूचना पे गिरफ्तार किआ गया .उसके कब्ज़े से घटना मैं इस्तमाल किआ हुआ चाकू भी बरामद हुआ .


आरोपी  सोनू ने बताया कि सनक में उसने इस हमले को अंजाम दिया। शादी के एक महीने बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इससे वह गुस्से में रहने लगा और वारदात की। वह कुछ दिन पहले ही बिहार से यहां रोजगार की तलाश में आया था।


दो घटनाओ की दिआ था अंजाम 

थाना लिंक रोड के महाराजपुर की ये घटना थी ,जहा महिला ने बताया के आरोपी ने सीधा उसके घर मैं उसी के घर का चाकू उठाकर सीधा मू पे मारदिआ .




असलम अंसारी की पत्नी शहनाज और मकसूद आलम की पत्नी हसनुमा खातून पर चाकू से एक ही युवक ने हमला किया था .पीड़िता का नाम हसमुना खातून था . हसमुना खातून ने बताया वारदात करीब पांच बजे की है. जब वो घर का दरवाजा खोलकर अकेले सो रही थी. खातून ने बताया कि अचानक किसी ने मुंह पर चाकू मारा और फरार हो गया. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी की उम्र लगभग 16 साल है. उसने सफेद शर्ट पहन रखी थी. पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...