गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि अभी तक आरोपी पर आंध्र प्रदेश, हैदराबाद में मामले में नकली करेंसी से जुड़े मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। चोकने वाली बात ये है की ये गैंग साउथ के कई स्टेट के साथ-साथ गोवा में भी चोरी चुका है।
थाना सिहानी गेट :रविवार शाम सिहानी गेट थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किआ .मुठभेड़ के दोरान बदमाश के पैर मैं गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल मैं भर्ती कराया गया .अपराधी से बात करने पे पता चला की ये गैंग फ्लाइट से जाकर गोवा व देश के कई जगह जाकर चोरी को अंजाम दे चुके है .
थाना प्रभारी मिथलेश उपाध्याय से बात करने पे पता चला की आरोपी का नाम एनामुल शैख़ है जो की झारखंड का रहने वाला है ,जबकि गैंग का मास्टरमाइंड मोके से भागने मैं कामयाब रहा .थाना प्रभारी का कहना है तलाश जारी है जल्द ही सफलता मिलेगी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें