थाना इंद्रापुरम :16:09:2021 को पुलिस को सूचना मिली के स्टेट सत्यम फार्म हाउस रोड पर एक 30 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला के पास कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ है।गले में लाल रंग का दुपट्टा भी बंधा मिला।
महिला की पहचान रंजीता नाम से हुई जो की अपने पति लालता परसाद के साथ नॉएडा छिजारसी रहे रही थी .अपनी पत्नी रंजीता का शव झाड़िओ मैं फेकने वाला लालता प्रसाद ने इसी वर्ष रंजीता से कन्नौज मंदिर मैं शादी की थी .
![]() |
आरोपी लालता प्रसाद |
शादी के कुछ दिन बाद ही पति लालता प्रसाद को ज्ञात हुआ की उसकी धर्मपत्नी रंजीता पहले से शादी शुदा है .जानकारी मिलते ही लालता के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी ,जिसके चलते घर मैं मारपीट होने लगी .रंजीता ने इसके खिलाफ थाना फेस3 मैं शिकायत भी की थी .पुलिस ने धारा 151 के तहत अगले दिन जमानत दे दी .उसके बाद लालता प्रसाद ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल के उसे मौत के घात उतारने की योजना बनाई .
सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया की रंजीता पहले भी शादी शुदा थी जिससे उसका 4 -5 साल का बच्चा भी था .रंजीता के साहिबाबाद मंडी मैं आढत करने वाले युवक से भी सम्बन्ध थे .इन दोनों वाक्यों की सच्चाई जैसे ही लालता को पता चली उसने रंजीता को मौत के घात उतार दिआ .अपने बड़े भाई के रिश्तेदार के साले दीपांशु के साथ मिलकर इस घटना को 15-09-2021 ko रात्रि 9 बजे के आसपास मरकर इंद्रापुरम सड़क किनारे फेक दिआ .आरोपी को धरा 302,201,120 बी के तहत जेल भेजा जा चुका है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें