गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

खुलासा :आशिक के साथ मिलकर पति और बेटे पर लगाए झूठा आरोप

बेबी चौधरी 


थाना इंद्रापुरम : सात सितंबर साहिबाबाद मंडी के सामने को सुबह टेंपो से उतरने के दौरान महिला को गोली लगने के मामले का इंद्रापुरम पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला ने पति और बेटे को संपत्ति के लालच मैं फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। 



सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि सात सितंबर को सुबह सात बजे बेबी चौधरी  को टेंपो से उतरने के दौरान गोली मार दी गई थी। महिला की ओर से पति और बेटे पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

बेबी चौधरी ने पति राजीव और बेटे उत्तम चौधरी को फंसाकर जेल भिजवाने के लिए व अपनी करीब ढाई करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए जानकार नशा मुक्ति केंद्र संचालक विजय बैसला और  उसके दोस्त सुनील कुमार के साथ  मिलकर खुद पर गोली चलवाई थी। विजयनगर में विजय बैसला का नशा मुक्ति केंद्र है। बेबी का पति शराब पीने का आदी था। जनवरी में लत छुटवाने के लिए विजयनगर स्थित विजय के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसकी मुलाकात विजय से हुई थी। इसके बाद से उनके गहरे संबंध हो गए थे। विजय ने पड़ोस में किराए पर रहने वाले कपिल को 50 हजार रुपये में हायर किया था। इसके लिए 20 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शूटर की तलाश की जा रही है।


सीओ ने बताया कि महिला बेबी चौधरी, विजय बैसला और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिआ गया है। सुनील ने खून से सनी पैंट को बेबी को अटलांटा अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अस्पताल के पीछे फेंक दिया था। पुलिस ने एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और खून से सनी पैंट बरामद कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...