थाना इंदिरापुरम :पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को रविवार को किया गिरफ्तार.जिनके पास से 65 एटीएम कार्ड प्लेन व अलग अलग बैंक के 30 एटीएम, एक एटीएम कार्ड स्कैनर,एक लैपटाप,6500 रुपये नकद,एक कार वर्ना व अवैध असलाह बरामद किए .
एटीएम के पास खड़े होकर भोले भाले लोगो को मदद करने के बहाने स्कैनर के ज़रिये कार्ड स्कैन करके अपने लैपटॉप और स्कैनर डिवाइस के ज़रिये कार्ड क्लोन करके एटीएम पिन जान लेते थे और फिर उसमे से पैसे निकाल लेते थे .इसकी काफी शिकायतें आने के बाद इंद्रापुरम थाना प्रभारी संजय पांडेय जी ने कड़ी कारवाही करते हुए मुजरिमो को ढूंढ निकाला और उचित कारवाही की .थाना प्रभारी से बात करने पे बताया के ये तीनो काफी अरसे से ये काम करने मैं सफल थे.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरड
1.कृष्णा मंडल जो की नॉएडा 63 का रहने वाला है .
2.संदीप जो की नॉएडा 63 का रहने वाला है.
3.नाजिम सैफई जो की नॉएडा 63 का रहने वाला है .
कारवाही कर तीनो को जेल भेजा जारहा है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें