गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

करंट लगने से गयी 5 लोगो की जान



 गाजियाबाद. बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में करंट फैल गया, एक दूसरे को बचाने के चक्‍कर में पांच लोग झुलस गए. घटना में दो बच्चियों समेत पांच लोग चपेट में  गए. घटना के बाद आसपास के लोग पांचों को लेकर अस्‍पताल गए, जहां पर डॉक्‍टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में तीन बच्‍चे और दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं.


गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में पान सिंह पैलेस के पास एक घर के बाहर शेड पड़ा था. इसके लिए लोहे के खंभे लगे थे. बारिश की वजह से खंभे पर करंट उतर आया. एक दूसरे को बचाने के चक्‍कर में पांच लोग झुलस गए.





आसपास के लोग सभी को लेकर एमएमजी जिला अस्‍पताल ले गए, जहां पर डाक्‍टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया है. मृतकों में मां और बेटी शामिल हैं. करंट लगने से मरने वालों में सुरभि (3) पुत्री राजकुमार, जानकी ( 35) पत्नी राजकुमार, सिमरन (11) पुत्री विनोद, लक्ष्मी (30) पत्‍नी बद्रीनाथ खुशी (10) शामिल हैंं, एसपी सिटी ने बताया कि करंट फैलने के कारणों की जांच की जा रही है. वायरिंग से करंट फैलने की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...