गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 4 सितंबर 2021

किसी के मू पर या किसी के सर पे मारा चाकू,24 घंटो मैं दो वारदात

 ग़ज़िआबाद मैं सनसनी का माहोल तब बन गया जब 16 घंटो मैं दो महिलाओ के सर पे व मू पर चाकू से वार किआ गया .

हसनुमा खातून (पीड़िता) 



सहनाज (पीड़िता)



थाना लिंकरोड :दिल्ली से सटे ग़ज़िआबाद मैं इनदिनों एक सिरफिरे का खोफ है.महिलाओ को अपना निशाना बनाने वाला ये शक्स अभी तक सिर्फ कैमेरे मैं कैद है .थाना लिंक रोड के महाराजपुर की ये घटना बताई जारही है ,जहा महिला ने बताया के आरोपी ने सीधा उसके घर मैं उसी के घर का चाकू उठाकर सीधा मू पे मारदिआ .

पीड़िता का नाम हसमुना खातून बताया जा रहा है. हसमुना खातून ने बताया वारदात करीब पांच बजे की है. जब वो घर का दरवाजा खोलकर अकेले सो रही थी. खातून ने बताया कि अचानक किसी ने मुंह पर चाकू मारा और फरार हो गया. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी की उम्र लगभग 16 साल है. उसने सफेद शर्ट पहन रखी थी. पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.


आरोपी अज्ञात 



आपको बतादे की इस तरह की ये दूसरी घटना है . कल भी महिला के सिर पर वार किया गया था. चाकू महिला के सिर में घुस गया था आरोपी भागते हुए कैमरे मैं कैद है.पुलिस तलाश मैं जुटी है .एसपी ज्ञानेंद्र जी का कहना है जल्द ही अपराधी को पकड़ा जाएगा और कठोर कानूनी कारवाही की जाएगी .




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...