गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 15 अगस्त 2021

एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वालो का एक और मामला आया सामने



 थाना इंदिरापुरम:आज दिनांक 15-08-2021 को एक ओर एटीएम बदलकर पैसे ठगी करने वालो का कारनामा सामने आया है.icici बैंक एटीएम शिप्रा सनसिटी गेट नंबर 5 पे दिनांक 07.08.2021  शाम 7 बजे मधु नामक महिला एटीएम से पैसे निकालने पहुची थी .उनके पैसे निकालने के बाद दो अज्ञात व्यक्ति जो कि पीछे लाइन में खड़े थे उन्होंने महिला से कहा कि आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट नही हुआ है ओर उनसे मिनी स्टेटमेंट निकालने को कहा जैसे ही महिला ने मिनी स्टेटमेंट निकाला लड़को को एटीएम पिन मालूम पड़ गया और मदद के बहाने से किसी तरह से एसबीआई का कार्ड बदल दिया.महिला अपना फ़ोन घर छोड़ आए थी. घर जाकर उन्हें पता चलता है कि एटीएम से 30000 रुपए कैश व 16080 रुपये किसी नोएडा की वाइन शॉप पे स्वाइप हुए.जिसके बाद आज महिला ने इंदिरापुरम थाने में आज शिकायत की.पुलिस सीसीटीवी खंगालने मैं  जुटी है . इंदिरापुरम थाना के प्रभारी संजय पांडेय जी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है जल्द ही अपराधियो को पकड़ा जाएगा।

14.08.2021 को ही थाना कोशाम्बी से चार शातिर गिरफ्तार किए गए और जेल भेजे गए .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...