गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 30 अगस्त 2021

थाना इंद्रापुरम :वसुंधरा कट पर हुई ट्रैफिक पुलिस से मारपीट

 


थाना इंद्रापुरम :पुलिस समाज का रक्षक होता है। कानून की रक्षा करना और लोगो से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है। समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है। राजनेताओ की सुरक्षा करना, रास्ते पर लड़को के छेड़खानी को रोकना, जुलूसों का तरीके से ध्यान रखना, देश की संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना पुलिस का काम है।

समाज में अक्सर बेरोजगारी के कारण चोरी और डैकेती होती है। पुलिस ऐसे चोरो को पकड़कर उनको जेल की हवा खिलाती है। आजकल समाज में गुंडागर्दी, भ्र्ष्टाचार और बलात्कार जैसे अपराध बढ़ रहे है। पुलिस को और अधिक सतर्क होने की ज़रूरत है।

सागर 

अरबाज़ 


ऐसे मैं एक मामला सामने आया जहा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी करते हुए वसुंधरा कट पर दो बाइक पर सवार चार से पांच लड़के ऑटो वाले से मारपीट कर रहे थे जिसका विरोध करने पर इमरान अली नमक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से भी मारपीट की गयी .मौके पर निकट थाना इंद्रापुरम से पुलिस को बुलाया गया लेकिन बाकि लड़के फरार होने मैं कामयाब रहे ,दो लड़के अरबाज़ और सागर नाम से गिरफ्तार किए गए जिनपे 147,323,332,353,504 और 506 धारा लगाकर जेल भेज दिए गया है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...