![]() |
सीओ अभय कुमार मिश्रा व् प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह |
थाना कौशाम्बी :पुलिस ने आज दिनांक
14:08:2021 को वैशाली कट के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किआ जो की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पूरा अकाउंट खली करदेते थे .इनके कब्ज़े से 56 विभिन्न बैंको के ए टी ऍम कार्ड दो फर्जी नंबर प्लेट 1 तमंचा 1 ज़िंदा कारतूस और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट व 18300 रुपए बरामद हुए .
कौशाम्बी थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो से दीं महीनो के भीतर एटीएम बदलकर ठगी करने की कई वारदातें हुई। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं में फुटेज के भीतर कुछ संदिग्ध लोग ज्यादा नजर आ रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी अरुण ,ऋषि कुमार ,सर्वेश राजपूत और अंकुर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है .
साइबर क्राइम सेल के सीओ अभय कुमार मिश्रा जी ने बताया की ऐसे लोगो को टारगेट करते थे जिन्हे एटीएम ठीक से चलाना नहीं आता जैसे बुजुर्ग लोग उनकी मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड का पिन बदलकर पूरा अकाउंट खली करदेते थे .सीओ अभय कुमार मिश्रा जी ने बताया की जो अभी तक की पूछताछ मैं सामने आया है इनलोगो ने उसी धोखाधड़ी के पैसे से गाडी खरीदी हुई थी जिससे सामने वाले व्यक्ति को ये लोग शरीफ लगते थे .ये लोग पहले भी ऐसे ही मामलो मैं जेल जा चुके है .अब तक 12 अपराधों मैं ये लोग शामिल थे .दिल्ली मैं भी अपराध तो दे चुके है अंजाम सीओ ने बताया की 50 से 60 अकाउंट को ठग चुके है अभी तक .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें