गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

वसुंधरा मैं खाली पड़े प्लॉट्स के फर्जी कागज बनाकर बेचने वाले इंद्रापुरम पुलिस ने किए गिरफ्तार

 


थाना इंद्रापुरम :वसुंधरा सेक्टर 5 के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता जी ने 12 तारिक को इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई के उनके साथ एक फ्रॉड हुआ है जिसमे की दिनांक 16.7.21 को अनिल कुमार,दुर्योधन,सतपाल,सचिन शर्मा,ओर दीपक शर्मा ने मकान संख्या 52 सेक्टर 2बी को अपना मकान बताते हुए कहा के हम इसे बेच रहे है.ओर इसके मालिक हम है .इस बात पर विश्वास करते हुए राकेश जी ने 50000रूपए बयाना दे दिए उसके बाद 20.07.21 को ये लोग दोबारा आए और 25 लाख की मांग की.तब राकेश जी ने 2 लाख रूपए नगद दिए.तथा 22.07 को 7लाख 50 हज़ार रुपए आरटीजीएस दुर्योधन के खाते में किए.राकेश जी ने पूरे 10 लाख रुपए दिए.पूरा सौदा मकान का 85लाख में हुआ था.बाकी रकम के लिए राकेश ने बैंक से लोन की अर्जी दी हुई थी.लेकिन कब राकेश जी ने रजिस्ट्री निकलवाई तो कागज ओर जिसके नाम ये ज़मीन थी सब फर्जी पाया.पूर्व मालिक पूनम कैथल के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए.जैसे ही उन्हें पता चला तो राकेश ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत की जिसके आधार पर उनकी धरपकड़ हुई और कानूनी कार्रवाई की गई जिसमें की धारा 420,467,468,471,120ब के तहत कार्रवाई की गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...