थाना इंद्रापुरम :वसुंधरा सेक्टर 5 के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता जी ने 12 तारिक को इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई के उनके साथ एक फ्रॉड हुआ है जिसमे की दिनांक 16.7.21 को अनिल कुमार,दुर्योधन,सतपाल,सचिन शर्मा,ओर दीपक शर्मा ने मकान संख्या 52 सेक्टर 2बी को अपना मकान बताते हुए कहा के हम इसे बेच रहे है.ओर इसके मालिक हम है .इस बात पर विश्वास करते हुए राकेश जी ने 50000रूपए बयाना दे दिए उसके बाद 20.07.21 को ये लोग दोबारा आए और 25 लाख की मांग की.तब राकेश जी ने 2 लाख रूपए नगद दिए.तथा 22.07 को 7लाख 50 हज़ार रुपए आरटीजीएस दुर्योधन के खाते में किए.राकेश जी ने पूरे 10 लाख रुपए दिए.पूरा सौदा मकान का 85लाख में हुआ था.बाकी रकम के लिए राकेश ने बैंक से लोन की अर्जी दी हुई थी.लेकिन कब राकेश जी ने रजिस्ट्री निकलवाई तो कागज ओर जिसके नाम ये ज़मीन थी सब फर्जी पाया.पूर्व मालिक पूनम कैथल के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए.जैसे ही उन्हें पता चला तो राकेश ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत की जिसके आधार पर उनकी धरपकड़ हुई और कानूनी कार्रवाई की गई जिसमें की धारा 420,467,468,471,120ब के तहत कार्रवाई की गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें