टीला मोड़ थाना :क्षेत्र के भोपुरा स्थित नशा मुक्ति केंद्र स्नेही फाउंडेशन से लापता भारत भूषण के मामले में उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक सौरव त्यागी व उसके बेटे मेहुल त्यागी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नशा छुड़ाने के लिए युवक की पिटाई की गई। पिटाई से उसकी मौत होने पर युवक के शव को कहीं छिपा दिया गया। स्वजन ने पुलिस से उसका शव बरामद कराने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भारत भूषण (32) के पिता प्रेमचंद ने बताया शराब के नशा छुड़वाने के लिए स्वजन ने 18 जुलाई को भोपुरा स्थित एक नशा मुक्ति स्नेही फाउंडेशन केंद्र में भर्ती कराया था। 23 जुलाई शाम 5 बजे को स्वजन उनसे मिलने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे थे। केंद्र मैं मौजूद राहुल नमक व्यक्ति ने बताया के उनका बेटा सुबह 7 बजे केंद्र से भाग गया है । स्वजन ने टीला मोड़ थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 जुलाई को दर्ज कराई थी।प्रेमचंद ने अपने बेटे को बहुत ढूंढ़ने का प्रयास किआ किन्तु कही भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली .प्रेम चंद का कहना है की भारत भूषण के साथ जो अन्य व्यक्ति राहुल बंद है उसने बताया के दिनांक 21 की रात को सौरव त्यागी और उनके बेटे मेहुल त्यागी ने लाठी डंडे से भारत को बहुत पीटा था जिसके दौरान भारत गंभीर रूप से घायल होगया था लेकिन मेरा नाम नहीं आना चाहिए के मेने बताया है आपको नहीं तो "त्यागी मुझे जान से मारदेगा "जांच के दौरान भारत सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी।उनके एक परिचित ने ये भी बताया के 21 जुलाई की शाम को भारत को खून मैं लथपथ देखा गया था और उसने सौरव त्यागी और उसके बेटे मेहुल को गाडी मैं लेजाते हुए देखा था .इससे यह तो साफ होजाता है की केंद्र संचालक ने अपराध किआ है और अभी फरार है .
प्रेम चंद्र का आरोप है कि केंद्र संचालक व उनके बेटे ने भारत का शव कहीं छिपा दिया है। शिकायत मिलने के बाद धारा 302 और 201 मैं ऑफ आई आर दर्ज कर ली गयी है .
नशा मुक्ति केंद्र संचालक व उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-ओम प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी, टीला मोड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें