गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 8 अगस्त 2021

लड़कीओ का इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक करने वाला छात्र गिरफ्तार




 थाना साहिबाबाद :फ़ोन पर लिंक  भेजकर युवतियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक को हैक करके उत्पीड़न करने वाले नीट की तैयारी कर रहे छात्र को साहिबाबाद पुलिस व साइबर सेल ने दबोच लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है।

साइबर सेल प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार मिश्र ने बताया कि साहिबाबाद थाने में एक छात्रा का इंटरनेट मीडिया का अकाउंट हैक करके उत्पीड़न किए जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई। उसकी जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि गांव गंडारा थाना कैसरगंज जिला बहराइच के रहने वाले मोहम्मद शाद ने वारदात को अंजाम दिया है। वह लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी करता है। उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह वेबसाइट - www.द्वह्लह्नश्रह्लद्गह्य का प्रयोग करके युवतियों का इंटरनेट मीडिया अकांउट हैक करता था। इसके लिए वह उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक लिक भेजता था। उस लिक पर क्लिक करते ही संबंधित अकांउट का यूजरनेम और पासवर्ड उसे प्राप्त हो जाता था। वह उस अकाउंट को लागिन करके युवतियों का व्यक्तिगत फोटो आदि प्राप्त कर लेता था। फिर नया अकाउंट बनाकर उस फोटो को भेजकर ब्लैकमेल करता था। उनका अश्लील फोटो व वीडियो मांगता था।

पुलिस  ने उससे पूछताछ की। पता चला कि वह अब तक पांच दर्जन युवतियों के साथ ऐसा कर चुका है। उसके दो बैंक खातों में करीब आठ लाख रुपये मिले हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है कि आखिरकार यह रुपये उसके पास कहां से आए। ऐसा तो नहीं कि उसने युवतियों को ब्लैकमेल करके यह धन जमा किया है। साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने कहा कि उसके पास से मिली जानकारी की जांच की जा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...