गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

थाना कविनगर :45 लाख की लूट का पर्दाफाश



कविनगर : दिनांक17 को चेन्नई  के चावल कारोबारी आनंद अपने साथी दीपक के साथ दुर्गा टावर में अतुल त्यागी नाम के व्यक्ति के चैंबर में आए थे। उनके पास एक करोड़ रुपये थे। वहां अतुल का रिश्तेदार अरविंद भी पहुंचा था। साथ ही कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। कारोबारी ने शुरुआत में जानकारी दी कि अरविंद ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने तमंचे की बट से उनके सिर पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वह 45 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें घायल देखा और पुलिस को सूचना दे दी थी .



चार्ज लेने से पहले स्पॉट पर पहुंचे एसएसपी पवन कुमार 
मुरादाबाद से आने के बाद नए एसएसपी पवन कुमार सबसे पहले स्पॉट पर पहुंचे। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद ऑफिस गए और चार्ज लिया। इस मामले में एसएसपी के साथ आईजी प्रवीन कुमार भी नजर बनाए हुए हैं।

(घायल )आनंद 


आनंद के शिकायत करने के बाद पुलिस जांच मैं जुटी .आसपास के सीसीटीवी खंगालने के बाद हापुड़ से 11 अभियुक्तगड़ो को मौके से चोरी किए हुए कब्जे से लूटे गये 38,30,000 रु0 व घटना मे प्रयुक्त 03 तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व i20 कार आदि बरामद जिसमे विजय तेजा ,दीपक पलटा ,आशीष ,सुरेन्द्रपाल ,आयुष ,विशाल मित्तल ,मनोज शर्मा ,राजीव त्यागी ,अरविन्द त्यागी ,सतेंद्र सिंह , रीना त्यागी और आई 20 उप37म5111 बरामद हुए .

एसएसपी पवन कुमार ने जांच मैं जुटी टीम व थाना प्रभारी संजीव शर्मा जी जो को अपने ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए जाने जाते है उन्हें  बधाई दी और दिआ 25000 का इनाम जिसमे की सचिन मलिक  स्वाट टीम ,अरुण मिश्रा सर्विलेंस टीम और नरेंद्र एस पी सिटी स्वाट टीम मौजूद थे .



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...