गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 30 अगस्त 2021

अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के महामंत्री बने साहिल चौधरी

 


गाजियाबाद सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री की नियुक्ति की है जिनका नाम साहिल चौधरी है व अर्थला निवासी ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले है साहिल चौधरी का कहना है की व बड़ों का सम्मान व अपने कार्य से अपने संग को समर्पित है.


साहिल चौधरी 

अच्छे संस्कारों की बदौलत ही हम अपने गुणों से पहचाने जाते है और यही संस्कार हमारी संस्कृति को बचाए रखते है। आज हमारे देश की संस्कृति यहां के अच्छे संस्कारों के कारण ही विश्व भर में प्रसिद्ध है। बचपन में माता-पिता और स्कूल में हमें टीचर अच्छे संस्कार देते है। वहीं बड़ों की भूमिका भी अच्छे संस्कार देने में अहम होती है।

थाना इंद्रापुरम :वसुंधरा कट पर हुई ट्रैफिक पुलिस से मारपीट

 


थाना इंद्रापुरम :पुलिस समाज का रक्षक होता है। कानून की रक्षा करना और लोगो से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है। समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है। राजनेताओ की सुरक्षा करना, रास्ते पर लड़को के छेड़खानी को रोकना, जुलूसों का तरीके से ध्यान रखना, देश की संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना पुलिस का काम है।

समाज में अक्सर बेरोजगारी के कारण चोरी और डैकेती होती है। पुलिस ऐसे चोरो को पकड़कर उनको जेल की हवा खिलाती है। आजकल समाज में गुंडागर्दी, भ्र्ष्टाचार और बलात्कार जैसे अपराध बढ़ रहे है। पुलिस को और अधिक सतर्क होने की ज़रूरत है।

सागर 

अरबाज़ 


ऐसे मैं एक मामला सामने आया जहा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी करते हुए वसुंधरा कट पर दो बाइक पर सवार चार से पांच लड़के ऑटो वाले से मारपीट कर रहे थे जिसका विरोध करने पर इमरान अली नमक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से भी मारपीट की गयी .मौके पर निकट थाना इंद्रापुरम से पुलिस को बुलाया गया लेकिन बाकि लड़के फरार होने मैं कामयाब रहे ,दो लड़के अरबाज़ और सागर नाम से गिरफ्तार किए गए जिनपे 147,323,332,353,504 और 506 धारा लगाकर जेल भेज दिए गया है .

रविवार, 29 अगस्त 2021

थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर/लुटेरों को किया गिरफ्तार




थाना साहिबाबादगाजियाबाद पुलिस ने शनिवार रात दो हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ फायरिंग के बाद 100 से ज्यादा केस दर्ज किए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहनवाज और शमीम ने सनी चौक में एक चौकी पर पुलिस से भागने की कोशिश की, जिसके कारण पीछा किया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

“साहिबाबाद इलाके में एक नियमित जांच के दौरान, पुलिस ने बाइक पर दो लोगों को देखा, जिन्होंने संदिग्ध व्यवहार किया था। दोनों ने अंततः पुलिस से बचने की कोशिश की और उनका पीछा किया गया। भागने के क्रम में आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं और गोली लगने से वे घायल हो गए। दोनों आरोपियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।'

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भोपुरा की ओर जाने की कोशिश की क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी अपनी बाइक को सुनसान इलाके में ले गए और उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने आरोपियों को गोली मार दी और उनके पैर में गोली लग गई कब्जे से 1 पिस्टल 2 खोखा 2 जिंदा कारतूस, 1 तमंचा 2खोखा,02 जिंदा कारतूस लूटी गई सोने की 10 चैन,1 कड़ा,1 अंगूठी व चोरी की 1 बाईक बरामद।

आरोपी शाहनवाज के खिलाफ गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और अन्य राज्यों में मारपीट, डकैती आदि के 76 मामले दर्ज हैं, जिसमें 2003 में सबसे पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अन्य आरोपी शमीम के खिलाफ चोरी, डकैती के 46 मामले दर्ज हैं।

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर अरेस्टेड



उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को BSP सांसद अतुल राय के साथ कथित तौर पर सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि अमिताभ ठाकुर ने यूपी विधानसभा चुनावों में सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।



ठाकुर की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दर्जनों पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं, जो जबरन अमिताभ ठाकुर को पुलिस वाहन में बिठा रहे हैं। इस दौरान ठाकुर लगातार पुलिस का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि मैं नहीं जाउंगा।



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बलात्कार की पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महाद का प्रयास किया था। 24 अगस्त को पीड़िता की मौत हो गई। इस मामले में बीएसपी सांसद अतुल राय पर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता ने आत्महत्या से पहले जिन अधिकारियों पर आरोप लगाए थे, उनमें अमिताभ ठाकुर भी शामिल हैं।

क्या है मामला: अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में शुक्रवार दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि ठाकुर ने दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाया है। मुकदमा SI दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

नई पार्टी बनाने का ऐलान: उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने कंपलसरी रिटायरमेंट दे दिया था। उन्होंने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अमिताभ ठाकुर ने यहां कहा कि अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है। ठाकुर ने कहा कि पार्टी बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और उनके नए संगठन का प्रस्तावित नाम ‘अधिकार सेना’ होगा।

गोरखपुर जाने से रोकने का आरोप: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने पिछले दिनों योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह गोरखपुर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। ठाकुर ने आरोप लगाया था कि पहले से ही 21 अगस्त को गोरखपुर जाने का ऐलान किया था और पूरा कार्यक्रम भी उसी के अनुसार जारी किया था। लेकिन लखनऊ के गोमतीनगर सीओ ने उन्हें जाने से रोक दिया था। 

अमिताभ ठाकुर का रिटायरमेंट: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए एक फैसले के बाद ठाकुर को 23 मार्च को “जनहित” में कंपलसरी रिटायरमेंट दे दिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश में ठाकुर के बारे में कहा गया था कि उन्हें अपनी सेवा के बचे हुए कार्यकाल के लिए बनाए रखने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। ठाकुर का कार्यकाल 2028 में पूरा होने वाला था। उन्होंने 2017 में केंद्र से अपना काडर राज्य बदलने का आग्रह किया था।

पिल्ले को बचाने के लिए गवाई जान




  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक इमारत की नौवीं मंजिल से गिरने के बाद बालकनी पर फंसे एक पिल्ला को बचाने के प्रयास में, एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, पुलिस ने कहा।

ज्योत्सना के रूप में पहचानी जाने वाली कक्षा 7 की लड़की अपने पालतू कुत्ते के साथ अपने घर के अंदर खेल रही थी, जब वह उनकी बालकनी में लगे जाल में फंस गई।

जैसे ही उसने उसे जाल से मुक्त करने की कोशिश की, वह अपना संतुलन खो बैठी और पिल्ला के साथ बालकनी से गिर गई।

पुलिस ने कहा कि घटना दिल्ली के पास गाजियाबाद में गौर होम्स हाउसिंग सोसाइटी में दोपहर के करीब हुई।

लड़की की मां, किरण के रूप में पहचानी गई, जो घटना के समय घर पर थी, जब उसने गिरने की आवाज सुनी तो अपनी बेटी को देखने के लिए दौड़ पड़ी।

महिला ने अपनी बेटी को फर्श पर खून से लथपथ पाया और तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई।

घटना के वक्त लड़की के पिता घर पर नहीं थे। परिवार के पालतू जानवर की भी गिरने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

थाना कविनगर :45 लाख की लूट का पर्दाफाश



कविनगर : दिनांक17 को चेन्नई  के चावल कारोबारी आनंद अपने साथी दीपक के साथ दुर्गा टावर में अतुल त्यागी नाम के व्यक्ति के चैंबर में आए थे। उनके पास एक करोड़ रुपये थे। वहां अतुल का रिश्तेदार अरविंद भी पहुंचा था। साथ ही कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। कारोबारी ने शुरुआत में जानकारी दी कि अरविंद ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने तमंचे की बट से उनके सिर पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वह 45 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें घायल देखा और पुलिस को सूचना दे दी थी .



चार्ज लेने से पहले स्पॉट पर पहुंचे एसएसपी पवन कुमार 
मुरादाबाद से आने के बाद नए एसएसपी पवन कुमार सबसे पहले स्पॉट पर पहुंचे। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद ऑफिस गए और चार्ज लिया। इस मामले में एसएसपी के साथ आईजी प्रवीन कुमार भी नजर बनाए हुए हैं।

(घायल )आनंद 


आनंद के शिकायत करने के बाद पुलिस जांच मैं जुटी .आसपास के सीसीटीवी खंगालने के बाद हापुड़ से 11 अभियुक्तगड़ो को मौके से चोरी किए हुए कब्जे से लूटे गये 38,30,000 रु0 व घटना मे प्रयुक्त 03 तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व i20 कार आदि बरामद जिसमे विजय तेजा ,दीपक पलटा ,आशीष ,सुरेन्द्रपाल ,आयुष ,विशाल मित्तल ,मनोज शर्मा ,राजीव त्यागी ,अरविन्द त्यागी ,सतेंद्र सिंह , रीना त्यागी और आई 20 उप37म5111 बरामद हुए .

एसएसपी पवन कुमार ने जांच मैं जुटी टीम व थाना प्रभारी संजीव शर्मा जी जो को अपने ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए जाने जाते है उन्हें  बधाई दी और दिआ 25000 का इनाम जिसमे की सचिन मलिक  स्वाट टीम ,अरुण मिश्रा सर्विलेंस टीम और नरेंद्र एस पी सिटी स्वाट टीम मौजूद थे .



मंगलवार, 17 अगस्त 2021

सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुदकुशी की कोशिश



नयी दिल्ली:  उच्चतम न्यायालय के बाहर सोमवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति और एक महिला ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

    वह व्यक्ति 65 प्रतिशत जल गया, जबकि 24 वर्षीय महिला 85 प्रतिशत जल गई। उन्होंने कहा कि उनमें से कोई भी अपने पुलिस बयान दर्ज करने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं है।पुलिस ने कहा कि महिला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली है और 2019 में बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया था।

 बाद में सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया और पिछले दो वर्षों से बलात्कार के मामले में न्यायिक हिरासत में है।



आत्महत्या का प्रयास करने से पहले, महिला ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर एक फेसबुक लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पहचान का खुलासा किया और आरोप लगाया कि उसने 2019 में राय के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य आरोपी का समर्थन कर रहे थे।

 पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया, पुरुष और महिला ने मिट्टी के तेल से खुद को उड़ा लिया और खुद को आग लगा ली।पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि मौके पर तैनात पुलिस टीम उन्हें बचाने के लिए कंबल के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और पीड़ितों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

सटीक कारण का पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया क्योंकि उसे आरोपी पक्ष द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में खेती किए जाने का डर था।

    लाइव फेसबुक वीडियो में, उसने दावा किया कि उसके खिलाफ यूपी में एक स्थानीय अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है और उसे न्यायाधीश द्वारा बुलाया गया था। मार्च में, महिला ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी जान को खतरा होने के आधार पर इलाहाबाद से दिल्ली में निष्पक्ष सुनवाई के लिए बलात्कार के मामले को स्थानांतरित करने की मांग की थी।  बाद में अगस्त में, वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने आरोपी सांसद के भाई की शिकायत के आधार पर जालसाजी के एक मामले में महिला के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

नशा मुक्ति केंद्र संचालक युवक के मर्डर मैं गिरफ्तार

 


गाजियाबाद : टीला मोड़ पुलिस ने एक नशामुक्ति केंद्र के संचालक को शराब के नशेड़ी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.केंद्र भोपुरा के पास डिफेंस कॉलोनी में चलाया जा रहा है, जहां भारत भूषण, जिसे दिल्ली के सदर बाजार निवासी शंकी भी कहा जाता है, को उसके पिता प्रेम चंद ने 18 जुलाई को भर्ती कराया था।

प्रेमचंद 23 जुलाई को अपने बेटे से मिलने केंद्र गए तो उसके संचालक सौरभ त्यागी ने झूठी कहानी सुनाई, कहा- बेटा बिना किसी को बताए चला गया.

एसपी (सिटी-द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पिता ने इस संबंध में टीला मोड पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है।बाद में, त्यागी ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शैंकी शराब की मांग कर रहा था और उन्हें गालियां दे रहा था।त्यागी ने कहा, "गुस्से में, मैंने और मेरे बेटे ने उसे लकड़ी के डंडे से पीटा, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई।"उन्होंने पुलिस को आगे बताया कि उन्होंने शुरू में मुजफ्फरनगर जिले के सोहजानी तगान गांव के एक खेत में शव को दफना दिया।त्यागी ने पुलिस को बताया, "27 जुलाई को हमने शव को गड्ढे से निकाला और फिरोजपुर के पास गंगा नहर पुल से फेंक दिया।"

शनिवार की सुबह पुलिस ने त्यागी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया।

एसपी ने बताया कि उसके कपड़े और फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।

रविवार, 15 अगस्त 2021

एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वालो का एक और मामला आया सामने



 थाना इंदिरापुरम:आज दिनांक 15-08-2021 को एक ओर एटीएम बदलकर पैसे ठगी करने वालो का कारनामा सामने आया है.icici बैंक एटीएम शिप्रा सनसिटी गेट नंबर 5 पे दिनांक 07.08.2021  शाम 7 बजे मधु नामक महिला एटीएम से पैसे निकालने पहुची थी .उनके पैसे निकालने के बाद दो अज्ञात व्यक्ति जो कि पीछे लाइन में खड़े थे उन्होंने महिला से कहा कि आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट नही हुआ है ओर उनसे मिनी स्टेटमेंट निकालने को कहा जैसे ही महिला ने मिनी स्टेटमेंट निकाला लड़को को एटीएम पिन मालूम पड़ गया और मदद के बहाने से किसी तरह से एसबीआई का कार्ड बदल दिया.महिला अपना फ़ोन घर छोड़ आए थी. घर जाकर उन्हें पता चलता है कि एटीएम से 30000 रुपए कैश व 16080 रुपये किसी नोएडा की वाइन शॉप पे स्वाइप हुए.जिसके बाद आज महिला ने इंदिरापुरम थाने में आज शिकायत की.पुलिस सीसीटीवी खंगालने मैं  जुटी है . इंदिरापुरम थाना के प्रभारी संजय पांडेय जी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है जल्द ही अपराधियो को पकड़ा जाएगा।

14.08.2021 को ही थाना कोशाम्बी से चार शातिर गिरफ्तार किए गए और जेल भेजे गए .

शनिवार, 14 अगस्त 2021

ऐ टी एम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले कौशाम्बी से गिरफ्तार

 

सीओ अभय कुमार मिश्रा व् प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह

थाना कौशाम्बी :पुलिस ने आज दिनांक 

14:08:2021 को वैशाली कट के पास से चार अभियुक्तों को  गिरफ्तार किआ जो की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पूरा अकाउंट खली करदेते थे .इनके कब्ज़े से 56 विभिन्न  बैंको के ए टी ऍम कार्ड दो फर्जी नंबर प्लेट 1 तमंचा 1 ज़िंदा कारतूस और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट व 18300 रुपए बरामद हुए .





कौशाम्बी थाने  के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह  ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो से दीं महीनो के भीतर एटीएम बदलकर ठगी करने की कई  वारदातें हुई। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं में फुटेज के भीतर कुछ संदिग्ध लोग ज्यादा नजर आ रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी अरुण ,ऋषि कुमार ,सर्वेश राजपूत और अंकुर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है .

साइबर क्राइम सेल के सीओ अभय कुमार मिश्रा जी ने बताया की ऐसे लोगो को टारगेट करते थे जिन्हे एटीएम ठीक से चलाना नहीं आता जैसे बुजुर्ग लोग उनकी मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड का पिन बदलकर पूरा अकाउंट खली करदेते थे .सीओ अभय कुमार मिश्रा जी ने बताया की जो अभी तक की पूछताछ मैं सामने आया है इनलोगो ने उसी धोखाधड़ी के पैसे से गाडी खरीदी हुई थी जिससे सामने वाले व्यक्ति को ये लोग शरीफ लगते थे .ये लोग पहले भी ऐसे ही मामलो मैं जेल जा चुके है .अब तक 12 अपराधों मैं ये लोग शामिल थे .दिल्ली मैं भी अपराध तो दे चुके है अंजाम सीओ ने बताया की 50 से 60 अकाउंट को ठग चुके है अभी तक .

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

वसुंधरा मैं खाली पड़े प्लॉट्स के फर्जी कागज बनाकर बेचने वाले इंद्रापुरम पुलिस ने किए गिरफ्तार

 


थाना इंद्रापुरम :वसुंधरा सेक्टर 5 के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता जी ने 12 तारिक को इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई के उनके साथ एक फ्रॉड हुआ है जिसमे की दिनांक 16.7.21 को अनिल कुमार,दुर्योधन,सतपाल,सचिन शर्मा,ओर दीपक शर्मा ने मकान संख्या 52 सेक्टर 2बी को अपना मकान बताते हुए कहा के हम इसे बेच रहे है.ओर इसके मालिक हम है .इस बात पर विश्वास करते हुए राकेश जी ने 50000रूपए बयाना दे दिए उसके बाद 20.07.21 को ये लोग दोबारा आए और 25 लाख की मांग की.तब राकेश जी ने 2 लाख रूपए नगद दिए.तथा 22.07 को 7लाख 50 हज़ार रुपए आरटीजीएस दुर्योधन के खाते में किए.राकेश जी ने पूरे 10 लाख रुपए दिए.पूरा सौदा मकान का 85लाख में हुआ था.बाकी रकम के लिए राकेश ने बैंक से लोन की अर्जी दी हुई थी.लेकिन कब राकेश जी ने रजिस्ट्री निकलवाई तो कागज ओर जिसके नाम ये ज़मीन थी सब फर्जी पाया.पूर्व मालिक पूनम कैथल के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए.जैसे ही उन्हें पता चला तो राकेश ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत की जिसके आधार पर उनकी धरपकड़ हुई और कानूनी कार्रवाई की गई जिसमें की धारा 420,467,468,471,120ब के तहत कार्रवाई की गई.

अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 



थाना इंदिरापुरम :दिनांक 13 को इंदिरापुरम पुलिस आबकारी टीम  को सूचना मिली कि मकनपुर में किसी दुकान में दो लोग शराब बेच रहे थे ।पुलिस तुरंत वहा मौके पे पहुची ओर दो अभियुक्तो को जिनका नाम रोहित गुप्ता निवासी न्याय खंड इंदिरापुरम विकेकनन्द स्कूल के पास ओर दूसरा तनवीर जो कि मकनपुर का रहने वाला है ।दबिश में धरा गया जिनपे से 28 पऊये संतरी व 19 पऊये रेस व 7 हरयाणा की नाजायज़ शराब बरामद हुई।उसके बाद उनपे कानूनी करवाई की गई।

वसुंधरा बुद्ध चौक पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

 


 गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के बुद्ध चौक पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8.00 बजे बाइक से ड्यूटी आ रहे कांस्टेबल सुनील कुमार को नगर निगम के ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।कांस्टेबल सुनील कुमार पीआरवी 2156 पर चालक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने नगर निगम के ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं, ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

नशा छुड़ाने के लिए पीट पीट के मार डालने का आरोप




 टीला मोड़ थाना :क्षेत्र के भोपुरा स्थित नशा मुक्ति केंद्र स्नेही फाउंडेशन  से लापता भारत भूषण के मामले में उसके परिजनों  ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक सौरव त्यागी व उसके बेटे मेहुल त्यागी  पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नशा छुड़ाने के लिए युवक की पिटाई की गई। पिटाई से उसकी मौत होने पर युवक के शव को कहीं छिपा दिया गया। स्वजन ने पुलिस से उसका शव बरामद कराने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भारत भूषण 


भारत भूषण (32) के पिता प्रेमचंद  ने बताया शराब के नशा  छुड़वाने के लिए स्वजन ने 18 जुलाई को भोपुरा स्थित एक नशा मुक्ति स्नेही फाउंडेशन  केंद्र में भर्ती कराया था। 23 जुलाई शाम 5 बजे  को स्वजन उनसे मिलने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे थे। केंद्र मैं मौजूद राहुल नमक व्यक्ति ने बताया के उनका बेटा सुबह 7 बजे केंद्र से भाग गया है । स्वजन ने  टीला मोड़ थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 जुलाई को दर्ज कराई थी।प्रेमचंद ने अपने बेटे को बहुत ढूंढ़ने का प्रयास किआ किन्तु कही भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली .प्रेम चंद का कहना है की भारत भूषण के साथ जो अन्य व्यक्ति राहुल बंद है उसने बताया के दिनांक 21 की रात को सौरव त्यागी और उनके बेटे मेहुल त्यागी ने लाठी डंडे से भारत को बहुत पीटा था जिसके दौरान भारत गंभीर रूप से घायल होगया था लेकिन मेरा नाम नहीं आना चाहिए के मेने बताया है आपको नहीं तो "त्यागी मुझे जान से मारदेगा  "जांच के दौरान भारत सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी।उनके एक परिचित ने ये भी बताया के 21 जुलाई की शाम को भारत को खून मैं लथपथ देखा गया था और उसने सौरव त्यागी और उसके बेटे मेहुल को गाडी मैं लेजाते हुए देखा था .इससे यह तो साफ होजाता है की केंद्र संचालक ने अपराध किआ है और अभी फरार है .

प्रेम चंद्र का आरोप है कि केंद्र संचालक व उनके बेटे ने भारत का शव कहीं छिपा दिया है। शिकायत मिलने के बाद धारा 302 और 201 मैं ऑफ आई आर दर्ज कर ली गयी है .

नशा मुक्ति केंद्र संचालक व उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

-ओम प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी, टीला मोड़

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

डासना में देवी मंदिर के पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती नरेश आनंद को किया घायल

 


गाजियाबाद के डासना के देवी मंदिर परिसर (Dasna Devi Premises) में एक बड़ी घटना सामने आई है. मंदिर परिसर में रह सो रहे एक पुजारी पर रात के अंधेरे में जानलेवा हमला किया गया. बिहार के रहने वाले नरेशानंद सरस्वती पर चाकुओं से हमला किया गया है. उनकी हालत बहुत ही गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) में भर्ती कराया गया है. जिस समय नरेशानंद पर जानलेवा हमला हुआ उस समय मंदिर के महंत नारिन्हानंद सरस्वती भी कमरे में सो रहे थे.



पुलिस (Ghaziabad Police) हमलावरों की तलाश के लिए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं नरेशानंद पर हुए इस जानलेवा हमले की जांच में पुलिस जुट गई है. दोषी को जल्द से जलद् पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि डासना देवी मंदिर के महंत (Dasna Temple Mahant) अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से आतंकियों के निशाने पर रहते हैं.



मंदिर के महंत पर FIR की मांग

मंदिर के महंत नरसिम्हानंद सरस्वती ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग उनके खिलाफ FIR की मांग कर रहा है. महिला आयोग ने यूपी के DGP को चिट्ठी लिखकर उन पर एफआईआर की मांग की है. यह एक्शन उनके एक पुराने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिया गया है. वीडियो में नरसिम्हानंद सरस्वती महिलाओं के खलाफ अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

महंत की हिंदू महिलाओं पर विवादित टिप्पणी

वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि ज्यादातर कॉलगर्ल हिंदू महिलाएं होती हैं. वह महिलाएं जो प्यार के चक्कर में पड़कर जेहादी मुस्लिमों के चंगुल में फंस जाती हैं और फोटो खिंचवा लेती हैं. यह तस्वीरें अधिकारियों और नेताओं को खुश करने के लिए भेजी जाती हैं. बता दें कि मंदिर के महंत सनातनी वर्ल्ड नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस चैनल पर उनके कई वीडियो शेयर किए जाते हैं. 14 मिनट 23 सेकेंड का विवादित वीडियो 4 अगस्त को यूट्यूट चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर काफी विवाद हो रहा है.

रविवार, 8 अगस्त 2021

लड़कीओ का इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक करने वाला छात्र गिरफ्तार




 थाना साहिबाबाद :फ़ोन पर लिंक  भेजकर युवतियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक को हैक करके उत्पीड़न करने वाले नीट की तैयारी कर रहे छात्र को साहिबाबाद पुलिस व साइबर सेल ने दबोच लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है।

साइबर सेल प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार मिश्र ने बताया कि साहिबाबाद थाने में एक छात्रा का इंटरनेट मीडिया का अकाउंट हैक करके उत्पीड़न किए जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई। उसकी जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि गांव गंडारा थाना कैसरगंज जिला बहराइच के रहने वाले मोहम्मद शाद ने वारदात को अंजाम दिया है। वह लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी करता है। उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह वेबसाइट - www.द्वह्लह्नश्रह्लद्गह्य का प्रयोग करके युवतियों का इंटरनेट मीडिया अकांउट हैक करता था। इसके लिए वह उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक लिक भेजता था। उस लिक पर क्लिक करते ही संबंधित अकांउट का यूजरनेम और पासवर्ड उसे प्राप्त हो जाता था। वह उस अकाउंट को लागिन करके युवतियों का व्यक्तिगत फोटो आदि प्राप्त कर लेता था। फिर नया अकाउंट बनाकर उस फोटो को भेजकर ब्लैकमेल करता था। उनका अश्लील फोटो व वीडियो मांगता था।

पुलिस  ने उससे पूछताछ की। पता चला कि वह अब तक पांच दर्जन युवतियों के साथ ऐसा कर चुका है। उसके दो बैंक खातों में करीब आठ लाख रुपये मिले हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है कि आखिरकार यह रुपये उसके पास कहां से आए। ऐसा तो नहीं कि उसने युवतियों को ब्लैकमेल करके यह धन जमा किया है। साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने कहा कि उसके पास से मिली जानकारी की जांच की जा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

फ़ोन पर 82 महिलाओ को अश्लील सामग्री भेजने वाला इंद्रापुरम से गिरफ्तार



 थाना इंद्रापुरम  : रविवार को गाजियाबाद की 82 महिलाओं को 'अश्लील' सामग्री भेजकर उन्हें परेशान करने के आरोप में  22 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .

मामला तब सामने आया जब एक 26 वर्षीय महिला इंदिरापुरम युवक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सोनू चौधरी के रूप में हुई है.

गाजियाबाद के रहने वाले हैं जो इंदिरापुरम में नारियल पानी बेचता  हैं.

इंदिरापुरम के सर्कल अधिकारी और साइबर सेल के प्रभारी अभय मिश्रा ने कहा कि इस साल अप्रैल में, जब कोविड की दूसरी लहर आई, तो उस व्यक्ति ने इंदिरापुरम क्षेत्र के पास व्यापार के लिए अपना संपर्क नंबर पोस्ट किया।

मिश्रा ने कहा, “26 वर्षीय महिला ने अपने पिता के लिए चार नारियल देने के लिए उनसे संपर्क किया था, जो एक कोविड रोगी थे।”

“दो दिनों के बाद, सोनू ने अपने दादा के दस्तावेज जमा करने के बाद एक सिम कार्ड खरीदा, जिनकी पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसने महिला को व्हाट्सएप कॉल किया। नाम जानने के बाद उसने फोन काट दिया। फिर उसने आपत्तिजनक वीडियो भेजना शुरू कर दिया। उसने उसे वीडियो कॉल भी की, जहां उसे आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता था, ”अधिकारी ने कहा। पुलिस ने कहा कि वह वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट लेता था और महिला को ब्लैकमेल करता था।

मई में महिला ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की थी। बाद में शिकायत को साइबर सेल में स्थानांतरित कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गई। जब साइबर टीम ने फोन नंबर का पता लगाया तो पता चला कि यह एक मरे हुए व्यक्ति का है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इंदिरापुरम में लोकेशन ट्रेस की।


साइबर सेल ने फोन को बरामद किया और उस पर 82 महिलाओं का विवरण पाया। पुलिस ने धरा 67 a के तहत सोनू पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जाने क्या है 67a एक्ट 

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67A और 67B 'अश्लील' और 'यौन रूप से स्पष्ट' सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक वितरण को आपराधिक और दंडनीय बनाती है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 'अश्लीलता' के वर्गीकरण में अंतर करता है।



गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...