लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बलराम नगर डी-ब्लॉक में शुक्रवार को घनी आबादी के बीच लूटपाट के बाद सुरेंद्र सिंह ढाका (70) और उनकी पत्नी संतोष (63) की हत्या कर दी गई थी . घटना के वक्त पति-पत्नी अकेले थे ऐसा बताया जारहा था .
बेटे के अनुसार : शाम करीब सवा 6 बजे बेटा घर पहुंचा तो ग्राउंड फ्लोर पर पिता व फर्स्ट फ्लोर पर मां मृत मिली। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र सिंह को गमछे और संतोष को प्लास्टिक के तार से गला घोंटकर मारा गया। बड़ा बेटे गौरव की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी सुमन व बेटा-बेटी और छोटे बेटे रवि की पत्नी रितु व बेटा भी में साथ रहते हैं। गौरव व रवि की पत्नियां सुमन व रितु कुछ दिनों से अपने मायके गई हुई हैं। घर पर रवि और उसके माता-पिता रह रहे थे। रवि मोबाइल सेल्स का काम करता है। इंदिरापुरी में उसका ऑफिस है। वह घर से करीब 30 मीटर दूर चाचा के मकान में परचून की दुकान भी चलाता है। रवि का कहना है कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे वह बाइक से दुकान पर पहुंचा और 3 बजे तक दुकान खोलने के बाद दुकान के ऊपर बने कमरे में ताश खेलने लगा। शाम करीब सवा छह बजे वह घर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था और ग्राउंड फ्लोर पर पिता सुरेंद्र सिंह और पहली मंजिल पर कमरे में मां मृत पड़ी थी। मां के गले में प्लास्टिक का तार बंधा हुआ था, जबकि पिता के शव के पास गमछा पड़ा था। रवि का कहना है कि उसकी मां संतोष के कानों के कुंडल गायब थे, जबकि तीन कमरों की अलमारियां भी खुली हुई थीं। जिनमें से कुछ कैश व जेवर गायब हैं। रवि का कहना है कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद उसके माता-पिता की हत्या की है। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, सीओ लोनी अतुल सोनकर फोर्स के साथ मौकेपर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
सम्पति के लालच में बेटे ने ही की थी माता-पिता की हत्या : पूछताछ मैं रवि ने बताया की उसने अपने माँ बाप की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की थी .उस कारड घर मैं अक्सर कलेश रहता था .माँ बाप कहते थे की सारी संपत्ति छोटे बेटे की बीवी और बच्चो को देदेंगे .रवि ने बताया की छोटे भाई से ज्यादा लगाव था माँ वाप को .इसी बात को लेकर माँ बाप की हत्या करने की ताक मैं था .11 तरीक को घर पर कोई नहीं था छोटे भाई की बीवी और बच्चे मायके गए थे .और मुझे हत्या करने का मौका मिल गया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें