कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. यूपी में अब सोमवार यानी 10 मई की सुबह तक लॉकडाउन लगा रहेगा. प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक जिलाधिकारी ने दूध की दुकान व दूध वितरण के लिए सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक व शाम 4 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया है। वहीं, किराना, फल, सब्जी की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित करते हुए आदेश जारी किया है। यह रोस्टर रविवार से लागू हो जाएगा।
बिना किसी कारण के शहर में प्रवेश करने पर पुलिस सख्त दिखाई देती है और सड़क पर भटकती हुई पाई जाती है। निर्धारित समय के बाद, अगर किराने की दुकानों को भी खुला पाया गया, तो एक चालान किआ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें