![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
हाथरस (Hathras) में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर (Helicopter) में हुई. हेलीकॉप्टर में हुई विदाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मामला हाथरस के परसारा गांव का है. यहां की रहने वाली अंजना की शादी आगरा के अछनेरा सांधन के रहने वाले अजय से हुई है. शादी की जब सभी रस्में पूरी हुई तब दूल्हे ने यह बात बता कर सभी को चौंका दिया कि वह विदाई हेलीकॉप्टर से कराएगा. देखते ही देखते यह खबर तेजी से गांव में फैल गई. जिसके बाद अंजना की विदाई देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया. गांव में हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाया गया था.
दुल्हन की विदाई देखने पंहुचा पूरा गाँव
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंदपा कोतवाली की प्रभारी नीता वीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थीं. दुल्हन की विदाई उसके घर से कार के जरिए हुई. यहां से वह बैठ कर हेलीपैड तक पहुंची और फिर वहां से अपने ससुराल आगरा के लिए उड़ गई. इस तरह की विदाई देख कर दुल्हन के परिवार के साथ-साथ पूरा गांव खुश था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें