उत्तर प्रदेश :वाराणसी (Varanasi) , गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में कोरोना नियमों के साथ खुली शराब की दुकानें, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी शराब की सभी दुकानें | शराब की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़, दुकानें खुलते ही लंबी कतारों में नजर आए लोग |
भीड़ ने तोड़ा कोविड नियम
जहा एक तरफ पुलिस शासन के आदेशों का पालन न करने वालो का 1000 रूपए तक का चालान वसूला जारहा है .उठक बैठक लगवाई जाती है .वही शराब के लिए उमड़ी भीड़ मैं क्या पालनो का उलंघन नहीं होरहा ????एक तरफ सब्ज़ी दूद की दुकाने खुलने का समय सुबह 11 बजे तक तय किआ गया है वही शराब की दुकानों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक किआ है .इस आदेश से आम व्यापारिओं को व लेबर मज़दूर का भूका मरने का समय आचुका है .
ठेला व्यापारिओं और स्ट्रीट फ़ूड बेचने वालो के लिए भारी समस्या है और कोरोना ने भारी चोट पहुंचाई है .प्रतिदिन की कमाई न आने के कारड़ भारी समस्या है .
जीवन यापन करने वाले छोटे व्यापारी सड़क पर आने को मजबूर होगये है .ऐसे मैं योगी सरकार पर बड़े सवाल उठते है .
कोरोना कर्फ्यू के कारण छोटे एवं मध्यम व्यापारी परेशान हैं। सरकार को ऐसे व्यापारियों के बिजली के बिल माफ करने चाहिए, साथ ही उन्हें आर्थिक पैकेज देना चाहिए ताकि उनके घर का खर्च चल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें