आम आदमी पर पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार लगातार बढ़ रही है. 21 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेर्टोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. यह बढ़ोत्तरी तब हुई है, जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है. पूरे देश की बात करें तो पेट्रोल 17 से 20 पैसे और डीजल 28 से 31 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़ोत्तरी के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 93.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये के करीब है तो राजस्थान के श्रभ्गंगानगर में यह 104 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कई शहरों में भाव 100 रुपये के पार हो गए हैं.
इस माह पेट्रोल 2.69 रुपये, डीजल 3.07 रुपये महंगा
5 राज्यों में विधानसभ्ज्ञा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. इस महीने 12 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इन 12 दिनों में पेट्रोल 2.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. अगर डीजल की बात की जाए तो इसी दौरान डीजल के दाम में 12 दिन में 3.07 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है.
आपके शहर में क्या है रेट
- दिल्ली में पेट्रोल 93.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.80 रुपये प्रति लीटर.
- मुंबई में पेट्रोल 99.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.01 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 94.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर है.
- भोपाल में पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल 90.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर है.
- बेंगलुरु में पेट्रोल 96.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर.
- पटना में पेट्रोल 95.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.05 रुपये प्रति लीटर.
- रांची में पेट्रोल 89.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.50 रुपये प्रति लीटर.
- जयपुर में पेट्रोल 99.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर.
- श्री गंगानगर में पेट्रोल 104.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर.
- अनूपपुर में पेट्रोल 103.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.60 रुपये प्रति लीटर.
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट्स
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें