गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 26 मई 2021

दुखद :शादी के 23 दिन बाद उजड़ी महिला दरोगा की मांग, पति की कोरोना से मौत



 23 मई को कोरोना ने शादी के महज 23 दिन बाद ही एक पत्नी से उसका पति छीन लिया. जहां 30 अप्रैल को शंशाक कुमार और कोमल ने सात जन्मों की कसम खाई थी. कोरोना से चलते शंशाक, कोमल को 23 दिन बाद ही छोड़कर चला गया. शंशाक और कोमल दोनों ही उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात थे. शशांक मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के डालपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं कोमल बागपत के लौहड्डा गांव की रहने वाली हैं.

जानकारी के अनुसार शशांक ने हालही में ट्रेनिंग पूरी की थी. अब शशांक की मौत के बाद शादी की खुशियां चंद दिनों में ही मातम में बदल गई हैं. वहीं शशांक की पत्नी कोमल कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में हैं. परिजनों ने बताया कि शशांक का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे शशांक

शशांक की पत्नी रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात हैं. अब शादी के 23वें दिन ही उनकी खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं. कोरोना ने उनसे उसके पति को छीन लिया है. जानकारी के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद ही उनके पति की तबीयत खराब हो गई. कोरोना जांच में शशांक पॉजिटिव निकले. हालत गंभीर हुई तो परिवार वालों ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पात में भर्ती करवा दिया. इलाज के दौरान 23 मई को उनकी मौत हो गई. वहीं जांच में कोमल भी कोरोना पॉजिटिव निकली, वो अभी गांव में ही होम आइसोलेशन में हैं. शशांक ने हालहीं में दरोगा के पद पर ट्रैनिंग पूरी कर थी. उनकी नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन था इसलिए अभी उनकी पोस्टिंग नहीं हुई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...