![]() |
Ssp Amit pathak |
इंद्रापुरम सौरव दीक्षित :19 अप्रैल को शिप्रा अंडरपास के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा कनोड़िआ इंफ्राटेक लिमिटेड नॉएडा कंपनी के कैशियर से हुई 20 लाख रुपये की लूट की घटना का खुलासा हुआ . इंद्रापुरम पुलिस के द्वारा 07 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है .थाना प्रभारी ने बताया की अभियुक्तों को आज विजयनगर ने गिरफ्तार किआ गया है .उनके पास से 09 लाख 30 हज़ार रुपए ,अवैध असलाह जिसमे एक पिस्तौल दो तमंचे बरामद हुए .
19 अप्रैल को संदीप को पिस्तौल दिखा कर की थी लूट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें